दिल्ली चुनाव: सीएम आतिशी का बड़ा आरोप 'बीजेपी ने दूसरी बार छीना मेरा घर'
शीश महल की राजनीती के बीच आतिशी ने चला घर छिनने के आरोप का दाव। आतिशी ने केंद्र सरकार पर ये आरोप लगाते हुए जनता के मन में सहानुभूति पैदा करने की कोशिश की है।
New Delhi : दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सियासी माहौल गरमा गया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा दावा करते हुए ये आरोप लगाया है कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने उनका आधिकारिक सीएम आवास अलॉटमेंट रद्द कर दिया है। आतिशी ने इसे बीजेपी की साजिश बताया और कहा कि यह दूसरी बार है जब उन्हें मुख्यमंत्री आवास से बाहर किया गया है। आतिशी ने कहा, "चुनाव घोषणा की एक रात पहले ऐसा हुआ। बीजेपी सोचती है कि हमारे घर छीनकर और हमारे परिवार पर हमला करके हमें काम करने से रोक देगी, लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा। अगर जरूरत पड़ी, तो मैं दिल्ली के लोगों के घरों में रहूंगी और उनके लिए काम करती रहूंगी।"
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की आतिशी मार्लेना को जब 6 फ्लैग स्टाफ रोड बंगला आवंटित हुआ तो उन्होने तय एक सप्ताह में उसका कब्जा नही लिया। अब आज तीन माह बाद फिर बंगला पुराण शुरू कर दी गई है पर झूठ बोलते हुए वह यह भूल गईं की उनके पास पहले से 17 ए.बी. मथुरा रोड़ स्थित बंगला आवंटित है, जहाँ शायद उनके कुछ रिश्तेदार रहते भी हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की आतिशी मार्लेना की समस्या है उन्हे बंगला विवाद को जिंदा रखना है क्योंकि अगर वह 6 फ्लैग स्टाफ रोड़ बंगले में जायेंगी तो अरविंद केजरीवाल नाराज़ होंगे और यदि 17 ए.बी. मथुरा रोड़ छोड़ेंगी तो वहां रह रहे रिशतेदार बिगड़ जायेंगे।
वहीँ चुनाव की घोषणा के बाद इस घटनाक्रम ने राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ा दी है। अब देखना होगा कि इस विवाद का दिल्ली की राजनीति और आगामी चुनावों पर क्या असर पड़ेगा।