डेमो दिखा AAP ने साफ और 24 घंटे पानी का किया वादा, बिफर पड़ा विपक्ष
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली को 24 घंटे साफ पानी देंगे। उन्होंने राजेंद्र नगर के पांडव नगर इलाके में डेमो भी दिखाया।
Arvind Kejriwal on Clean Water: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने वादों की झड़ी लगा दी है। विपक्ष का कहना है पिछले 10 साल से वादे ही किए जा रहे हैं। जमीन पर कुछ नजर नहीं आता। महिला सम्मान योजना, संजीवनी योजना ये सब छलावा है। केंद्र की स्कीम को तो लागू करने से बचते रहे। अब जब अदालत का डंडा चल रहा है तो दिल्ली वालों की याद आ रही है। हालांकि इन आरोपों से बेफिक्र होकर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक और ऐलान किया। वो ऐलान पीने के साफ पानी से है। वैसे तो जनता के लिए किसी भी व्यवस्था को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है हालांकि ऐलान अरविंद केजरीवाल ही करते हैं। हां, दिल्ली की सीएम आतिशी (Delhi CM Atishi) उनके साथ मौजूद रहती हैं।
दिल्ली को पीने (Delhi Clean Water issue)की साफ पानी मिल रहा है या नहीं, 24 घंटे सप्लाई है या नहीं उसकी जांच परख के लिए वो राजेंद्र नगर के पांडव नगर पहुंचे। पांडव नगर के एक घर में नल को खोला पानी पिया। फिर एक ग्लास में पानी लेकर बताया कि यह साफ है। घर वाले से भी पूछा कि 24 घंटे पानी की सप्लाई है या नहीं। इसके बाद ऐलान किया कि पूरी दिल्ली को 24 घंटे साफ पीने का पानी देंगे। लेकिन क्या जमीनी तौर पर साफ पीने का पानी मिल रहा है।
दिल्ली बीजेपी (Delhi BJP) और कांग्रेस (Delhi Congress) का आरोप है कि ना तो 24 घंटे पानी और ना ही स्वच्छ पानी मिल रहा है। हकीकत यह है कि बदबूदार, प्रदूषित पानी पीने के लिए लोग मजबूर हैं। आप की सरकार को वो नजारे शायद भूल गए हैं कि किस तरह से दिल्ली के अलग अलग इलाकों में पानी के लिए टैंकर का इंतजार करते हैं। पानी पर दिल्ली वालों का हक है लेकिन फायदा टैंकर माफिया (Water Tanker Mafia) उठा रहे हैं। हकीकत यह है कि आप (Aam Aadmi Party) की सरपरस्ती में पानी की चोरी हो रही है।