अब तक 58 कैंडिडेट घोषित, BJP की दूसरी लिस्ट में क्या है खास?
x

अब तक 58 कैंडिडेट घोषित, BJP की दूसरी लिस्ट में क्या है खास?

Delhi BJP Candidate List: पार्टी अब तक 58 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। दूसरी लिस्ट में भी कुल 29 नाम हैं।इस लिस्ट में क्या कुछ खास है उसके बारे में बताएंगे।


Delhi Election 2025: दिल्ली बीजेपी ने शनिवार को दूसरी लिस्ट में कुल 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। इस तरह से कुल 58 उम्मीदवारों के नाम सामने आ चुके हैं और 12 के नाम का इंतजार है। अगर बात दूसरी लिस्ट की करें तो इसमें 8 पार्षदों, पूर्व सीएम मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना (Harish Khurana Moti Nagar Seat) को मौका मिला है। इसके साथ ही करावल नगर से मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट (Mohan Singh Bist) की जगह कपिल मिश्रा (Kapil Mishra Karawal Nagar Seat) को मौका मिला है। कपिल मिश्रा, दिल्ली में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता माने जाते हैं। इसके साथ ही लक्ष्मीनगर से मौजूदा विधायक अभय वर्मा पर पार्टी ने फिर भरोसा जताया है, बता दें कि अभय वर्मा 2020 में सिर्फ 800 मतों से चुनाव जीत सके थे।

महिला शक्ति को मौका
बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 5 महिला उम्मीदवारों को मौका मिला है। मादीपुर सुरक्षित से उर्मिला कैलाश गंगवाल, तिलक नगर से श्वेता सैनी, नजफगढ़ से नीलम पहलवान, मटिया महल से दीप्ति इंदौरा, कोंडली से प्रियंका गौतम। प्रियंका गौतम (Priyanka Gautam Kondali Seat) का नाता पहले आम आदमी पार्टी से रहा है लेकिन पिछले महीने उन्होंने पार्टी बदल ही। अगर दूसरी लिस्ट को देखें तो बीजेपी ने आधी आबादी पर भरोसा जताया है।

पार्षदों पर भरोसा
इसके साथ ही पार्टी ने 8 पार्षदों को भी मौका दिया है,उर्मिला कैलाश गंगवाल, कमल बागड़ी, गजेंद्र दराल, नीलम पहलवान, मनोज कुमार जिंदल, उमंग बजाज, अनिल गौड़, प्रियंका गौतम पार्षद हैं। कमल बागड़ी को बल्लीमारान से मौका मिला है, वहीं उर्मिला कैलाश गंगवाल (Urmila Kailash Gangwal Madi Pur Seat) आप की राखी बिड़लान के खिलाफ मादीपुर से उम्मीदवार हैं।

मौजूदा विधायक का टिकट कटा
वहीं बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट का टिकट काट दिया है. उनकी जगह कपिल मिश्रा टिकट पाने में कामयाब रहे हैं, जबकि लक्ष्मी नगर से मौजूदा विधायक अभय वर्मा पर भरोसा जताया है। कपिल मिश्रा और अभय वर्मा दोनों का नाता पू्र्वांचल से है। इसके साथ साथ बजरंग शुक्ला को किराड़ी और पंकज सिंह को विकासपुरी से मौका दिया है। यही नहीं दूसरे दलों के बागियों को भी टिकट देने में बीजेपी (Delhi BJP Second List) पीछे नहीं रही है। इनमें प्रियंका गौतम और नीरज बसोया का नाम शामिल है, प्रियंका का नाता आप से और नीरज का नाता कांग्रेस से रहा है।

क्या है एक्सपर्ट कमेंट

दिल्ली में उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर जानकारों का कहना है कि इसमें सामंजस्य बनाने की कोशिश हुई है कि किसी तरह का असंतोष ना हो। एक एक सीट पर बड़ी सावधानी से उम्मीदवारों का चयन किया गया है। दरअसल बीजेपी पिछले 27 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर है, और वो हर कीमत पर दिल्ली की गद्दी पर काबिज होने की कोशिश कर रही है क्योंकि दिल्ली (Delhi Assembly Election 2025) में जीत दर्ज करने का मनोवैज्ञानिक महत्व है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पराजय का मतलब कि दूसरे राज्यों में उसके विस्तार पर रोक लग सकेगी, लिहाजा उम्मीदवारों के चयन से लेकर प्रचार के तरीकों पर खास ध्यान दिया जा रहा है।

Read More
Next Story