कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, जंगपुरा में मनीष सिसोदिया के सामने फरहाद सूरी
x

कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, जंगपुरा में मनीष सिसोदिया के सामने फरहाद सूरी

Delhi Assembly 2025 के लिए कांग्रेस ने 26 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। BJP फिलहाल पीछे है। AAP की तरफ से सभी 70 नामों का ऐलान पहले ही हो चुका है।


Congress Second Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने सभी 70 नामों का ऐलान पहले ही कर दिया है,वहीं कांग्रेस भी अब तक कुल 47 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। बीती रात 26 उम्मीदवारों के नाम सामने आए जो आप और बीजेपी (BJP) उम्मीदवारों को टक्कर देंगे। यहां बता दें कि बीजेपी अभी उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर रही है। लेकिन पहले हम आपको बताएंगे कि किन 26 लोगों को कांग्रेस ने मौका दिया है। दूसरी लिस्ट की खास बात यह है कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia को कौन टक्कर देगा उसका नाम अब सामने है। जंगपुरा से फरहाद सूरी (Farhad Suri), मनीष सिसोदिया को टक्कर देंगे।

  • जंगपुरा- फरहाद सूरी
  • उत्तम नगर- मुकेश शर्मा
  • बिजवासन- देवेंद्र सहरावत
  • सीमापुरी-राजेश लिलोठिया
  • रिठाला- सुशांत मिश्रा
  • मंगोलपुरी एससी- हनुमान चौहान
  • शकूरबस्ती- सतीश लुथरा
  • त्रिनगर- सतेंद्र शर्मा
  • मटिया महल- असीम अहमद खान
  • मोती नगर- राजेंदर नामधारी
  • मादीपुर एससी- जे पी पंवार
  • राजौरी गार्डेन- धर्मपाल चंदेला
  • मटियाला- रघुविंदर शौकीन
  • दिल्ली कैंट- प्रदीप कुमार उपमन्यू
  • राजेंद्र नगर- विनीत यादव
  • मालवीय नगर- जितेंद्र कोचर
  • महरौली- पुष्पा सिंह
  • संगम विहार- हर्ष चौधरी
  • त्रिलोकपुरी एससी- अमरदीप
  • कोंडली एससी- अक्षय कुमार
  • लक्ष्मी नगर- सुमित शर्मा
  • कृष्णा नगर- गुरुचरन सिंह राजू
  • बाबरपुर- हाजी मोहम्मद इशराक खान
  • गोकलपुर एससी- प्रमोद कुमार जयंत
  • करावल नगर- डॉ पी के मिश्रा

पहली लिस्ट में 21 नाम

कांग्रेस ने पहली लिस्टी में 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। बल्ली मारान से हारुन यूसुफ (Harun Yusuf), चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल, सदर बाजार से अनिल भारद्वाज, वजीरपुर से रागिनी नायक, सलीमगढ़ से प्रवीण जैन, नरेला से अरुणा कुमारी, नागलोई जाट से रोहित चौधरी, बुराड़ी से मंगेश त्यागी Mangesh Tyagi), सुल्तानपुर माजरा से जयकिशन (Jay Kishan), आदर्श नगर से शिवांक सिंघल, बादली से देवेंद्र यादव का नाम शामिल है। अगर बात बीजेपी की करें तो अभी उम्मीदवारों के नाम पर मंथन जारी है। 1998 के बाद से बीजेपी, दिल्ली की सत्ता से दूर है. वहीं साल 2013 के बाद से कांग्रेस को भी इंतजार है। आम आदमी पार्टी ने (Aam Aadmi Party) 2013 में पहली दफा चुनावी लड़ाई का हिस्सा बनी थी और 2015 से लगातार सत्ता पर काबिज है।

Read More
Next Story