जीत की चाबी इनके हाथ, जिसने साधा मंगोलपुरी उसके नाम
Delhi Assembly Election 2025:दिल्ली की 70 सीटों में मंगोलपुरी भी अहम सीट है। इस सीट से आप की राखी बिड़लान विधायक हैं। लेकिन इस दफा चुनाव क्षेत्र बदल दिया है।
Mangolpuri Assembly Seat: दिल्ली का माहौल इस समय चुनावी हो चुका है। गली, नुक्कड़, चौक और चौराहे पर चर्चा सिर्फ चुनाव की। दिल्ली के दंगल में मौका किसे मिलेगा इसका फैसला 8 फरवरी को होगा। इन सबके बीच द फेडरल देश अलग अलग विधानसभाओं का इतिहास, मुद्दे और मिजाज कैसा है उसे पेश कर रहा है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से एक है मंगोलपुरी। इस विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है। लेकिन मौजूदा विधायक राखी बिड़लान ने सीट बदल ली है। अब वो मादीपुर सुरक्षित से चुनाव लड़ रही हैं।
1993 में मंगोलपुरी सीट अस्तित्व में आई। 2013 के पहले तक इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा। लेकिन 2013 से तस्वीर बदल गई। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की राखी बिड़लान ने इस सीट पर ऐसा झाड़ू चलाया कि कांग्रेस पूरी तरह बाहर हो गई। मंगोलपुरी सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 189318 है, इसमें पुरुष मतदाता 98047 और महिला मतदाता 91256 हैं। अगर 2020 के नतीजो को देखें तो आप उम्मीदवार को 74154 मत यानी 58 फीसद मत, बीजेपी को 44038 यानी 34 फीसद मत और कांग्रेस को महज 4073 यानी 3.22 फीसद मत मिले थे।
इस विधानसभा की भी समस्या दूसरी विधानसभाओं की तरह है। अतिक्रमण और जाम बड़े मुद्दे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कला मंदिर से एस ब्लॉक तक डीटीसी की बसें नहीं जाती हैं। अस्थाई दुकानदारों ने सड़कों पर कब्जा कर रखा है और उसकी वजह से सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। दिल्ली के सियासी पंडित कहते हैं कि इस सीट पर अनुसूचित जाति (Mangolpuri Scheduled Caste Population) की आबादी 36 फीसद है लिहाजा इनकी भूमिका अहम है। अब यह सीट आरक्षित कैटिगरी की है लिहाजा अन्य समाज के वोटरों की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है।
अगर इस सीट के इतिहास को देखें तो बीजेपी को जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा है। कांग्रेस के 15 साल के शासन के दौरान मंगोलपुरी और राज कुमार चौहान एक दूसरे के प्रतीक बन गए थे। लेकिन 2013 में इस मिथक को आप की राखी बिड़लान (Rakhi Bidlan) ने तोड़ दिया। लेकिन जिस तरह से उन्हें अपनी सीट बदलनी पड़ी है उससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जमीन पर आप के खिलाफ माहौल किस तरह का है। इस दफा बीजेपी ने कांग्रेस में रहे राज कुमार चौहान (Raj Kumar Chauhan) को उतारा है लिहाजा इस दफा मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है।