काम का हिसाब नहीं कारनामे बेहिसाब, PM ने गिनाई आप सरकार की कारगुजारी
x

'काम का हिसाब नहीं कारनामे बेहिसाब', PM ने गिनाई आप सरकार की कारगुजारी

Narendra Modi: दिल्ली को हजारों करोड़ का सौगात देने के बाद पीएम ने जापानी पार्क में लोगों को भी संबोधित किया। उन्होंने आप सरकार को जमकर कोसते हुए आप-दा बताया।


Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली को हजारों करोड़ों का तोहफा देने के बाद पीएम मोदी दिल्ली के जापानी पार्क पहुंचे। अपने अंदाज में उन्होंने आप सरकार यानी दिल्ली की सरकार का कच्चा चिट्ठा खोला। यह बताया कि कैसे दिल्ली के साथ पिछले 10 साल से छल किया गया है। वाहवाही लुटने वाली सरकार ने दिल्ली को बेहाल कर दियाष केंद्र की योजनाओं में सिर्फ रोड़े अटकाने का काम किया। लेकिन आप लोग जिस तादाद में यहां आए है उसे संदेश साफ है कि आने वाला वक्त किसका होगा। आप-दा वालों के काम का कोई हिसाब नहीं है, लेकिन इनके कारनामे बेहिसाब हैं।ये तब होता है जब नीयत में खोट होता है और जनता के प्रति निष्ठा नहीं होती है।ये आप-दा वाले दिल्ली चुनाव में अपनी हार सामने देखकर बौखला गए हैं, झूठ फैला रहे हैं।

पीएम की स्पीच के मुख्य अंश

  • दिल्ली में जनहित की कोई योजना बंद तो नहीं होगी, लेकिन जो उसमें बेईमानों का ठेका है उनको बाहर निकाला जाएगा।पिछले 10 साल में राज्य सरकार की योजनाएं, सिर्फ कागजों पर चली है।
  • दिल्ली के लिए इन लोगों ने हर सीज़न, हर मौसम, आप-दा काल बना दिया है।दिल्ली वालों की ऊर्जा, साल भर आप-दा से ही निपटने में लगी रहती है।इसलिए, दिल्ली से आप-दा हटेगी, तो ही विकास का, सुशासन का डबल इंजन आएगा।
  • जब दिल्ली के लोग कोरोनो से जूझ रहे थे जब दिल्ली के लोग ऑक्सीजन और दवाओं के लिए भटक रहे थे. तब इन लोगों का पूरा फोकस अपना शीश महल बनवाने पर था।इन्होंने शीश महल का भारी भरकम बजट बनाया। यही इनकी सच्चाई है। इन्हें दिल्ली के लोगों का कोई परवाह नहीं है। इसलिए आज हर दिल्लीवासी कह रहे हैं. आप-दा नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे।
  • दिल्ली पर आप-दा लाने वाले ये झूठा आरोप लगाते हैं कि केंद्र सरकार उन्हें काम नहीं करने देती...केंद्र सरकार उन्हें पैसे नहीं देती... ये कितने बड़े झूठे हैं...इसका उदाहरण इनका शीशमहल है।आज ही एक बड़े अखबार ने CAG रिपोर्ट के आधार पर शीश महल पर हुए खर्च का खुलासा किया है।
  • आप-दा वालों ने दिल्ली के 10 साल बर्बाद कर दिए। आप-दा वालों को कोई भी दायित्व मिलने का मतलब है... दिल्ली के लोगों को दंड मिलना। जैसे दिल्ली मेट्रो चप्पे-चप्पे तक पहुंची, तो ये काम भाजपा की केंद्र सरकार ने किया है।बीते एक दशक में दिल्ली-एनसीआर में मेटो नेटवर्क दोगुने से भी अधिक हो चुके हैं। आज जनकपुरी और कृष्णा पार्क के लिए भी मेट्रो शुरू हो चुकी है। ये जो नमो रेल प्रोजेक्ट है ये भी केंद्र सरकार बना रही है।


पीएम के भाषण में शीश महल, कोरोना का जिक्र

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में शीश महल, कोरोना, यमुना की सफाई, दिल्ली की सड़कों पर गड्ढे, केंद्र सरकार की योजनाओ के साथ सौतेला व्यवहार का जिक्र कर दिल्ली के जनता को संदेश देने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि अगर 10 साल में दिल्ली की सरकार ने केंद्र के साथ कदम बढ़ाना जरूरी नहीं समझा और उसका खामियाजा जनता उठा रही है। सियासी जानकार कहते हैं कि जिन योजनाओं को लेकर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी पीठ थपथपाते हैं उन्हीं योजनाओं का जिक्र कर पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली की जनता को फायदा नहीं सिर्फ नुकसान हुआ। जिस तरह से उन्होंने शीश महल का जिक्र किया उससे स्पष्ट है कि आप के भ्रष्टाचार पर बीजेपी और तगड़ी मुहिम चलाएगी।

Read More
Next Story