नई दिल्ली-कालकाजी सीट की तस्वीर अब साफ, एकतरफा नहीं कांटे का होगा मुकाबला
x

नई दिल्ली-कालकाजी सीट की तस्वीर अब साफ, एकतरफा नहीं कांटे का होगा मुकाबला

Delhi Election 2025: नई दिल्ली- कालका जी के लिए BJP ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा, सीएम आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को मौका मिला है।


Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा में ट्रेजरी बेंच पर किसे बैठने का मौका मिलेगा उसके लिए चुनाव होने जा रहा है। हालांकि अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन राजनीतिक दल तैयारी में जुट चुके हैं। सभी 70 सीटों के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान आप ने सबसे पहले किया था। नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), कालकाजी सीट से सीएम आतिशी (CM Atishi) में पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताया। ऐसे में सबकी निगाह कांग्रेस और बीजेपी (BJP) के कैंडिडेट पर आ टिकी। आप के ऐलान के कुछ दिनों के बाद कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को केजरीवाल के खिलाफ उतारा तो अलका लांबा को सीएम आतिशी के खिलाफ मौका दिया। लेकिन बीजेपी उम्मीदवार के नाम पर सस्पेंस बना हुआ था। हालांकि उस सस्पेंस से पर्दा उठ चुका है। नई दिल्ली से पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) को बीजेपी ने टिकट दिया है वहीं कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी को चुनावी समर में उतारा है।

नई दिल्ली विधानसभा सीट

अरविंद केजरीवाल- आप

संदीप दीक्षित- कांग्रेस

प्रवेश वर्मा- बीजेपी

कालकाजी सीट

आतिशी- आप

अलका लांबा- कांग्रेस

रमेश बिधूड़ी- बीजेपी

2013 में केजरीवाल को मिली थी जीत

नई दिल्ली विधानसभा सीट से साल 2013 में पहली बार अरविंद केजरीवाल ने किस्मत आजमाई और उन्होंने दिल्ली की तत्कालीन सीएम और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित को हरा दिया था। उसके बाद 2015 और 2020 में जीत दर्ज की। लेकिन अब 2025 चुनाव के लिए तस्वीर पूरी तरह साफ हो चुकी है। कांग्रेस ने शीला दीक्षित (Sheila Dixit) के बेटे संदीप दीक्षित को मौका दिया है तो बीजेपी ने दिल्ली के सीएम रहे साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) को मौका दिया है जो खुद सांसद रहे हैं। संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) तो बाकायदा पूछ रहे हैं कि जो लोग 360 पेज का सबूत पेश कर 11 साल पहले कांग्रेस पर निशाना साध रहे. उनकी मां को बदनाम किया आखिर वो आज तक सबूत क्यों नहीं पेश कर सके। इसके साथ ही कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की बात कहते थे उन्हें तिहाड़ जेल का रास्ता देखना पड़ा। ऐसे में अब ने नैतिक तौर पर किसी और आक्षेप लगाने के अधिकारी नहीं हैं।

वैसे तो प्रवेश वर्मा टिकट मिलने से पहले ही अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा करते थे। लेकिन टिकट मिलने के बाद उन्होंने एक्स पर कुछ खास ट्वीट भी किए, उन्होंने दिल्ली की जनता को याद दिलाया कि केजरीवाल क्या कहा करते थे और सत्ता में आने के बाद क्या किया।

चुनाव के बाद आपके झूठे वादों की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि धोखे की राजनीति का वक्त अब खत्म होने वाला है। दिल्ली इस AAP-दा से निपटकर एक नया अध्याय लिखने को तैयार है! इस तरह से प्रवेश वर्मा ने भी अपने तेवर साफ कर दिये कि मुकाबला एकतरफा नहीं होने देंगे।

कालका जी विधानसभा

अगर बात इस विधानसभा की करें तो सीएम आतिशी यहां से विधायक हैं। इस दफा के चुनाव में कांग्रेस की तरफ से अलका लांबा को उतारा गया है, वहीं बीजेपी की तरफ से रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) को मौका मिला है। अगर बात आप अलका लांबा (Alka Lamba) की करें तो वो आप से विधायक रह भी चुकी हैं। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की नीतियों से जब मोहभंग हुआ तो दामन कांग्रेस का थाम लिया। इन दोनों नाम के ऐलान से पहले ही माना जा रहा था कि कांग्रेस और बीजेपी वॉकओवर नहीं देने जा रहे हैं। अगर बात रमेश बिधूड़ी की करें ते दक्षिण दिल्ली स्थित इस विधानसभा में उनका प्रभाव है, वहीं अलका लांबा को महिला होने के साथ साथ कुशल वक्ता होने का फायदा मिल सकता है। 2013 में आप से पहले यह सीट कांग्रेस(Congress) के ही कब्जे में हुआ करती थी।

Read More
Next Story