चुनावी हैट्रिक की फिराक में आप, बीजेपी- कांग्रेस से मिल रही कड़ी टक्कर
x

चुनावी हैट्रिक की फिराक में आप, बीजेपी- कांग्रेस से मिल रही कड़ी टक्कर

Delhi Assembly Election: द फेडरल राजधानी के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से रूबरू करा रहा है. इसी कड़ी में आज नांगलोई जाट विधानसभा सीट को जानने की कोशिश करते हैं.


Nangloi Jat Assembly Constituency: चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के साथ ही सियासी बिसात बिछ गई है और सभी राजनीतिक दलों ने अपने मोहरे सजाने शूरू कर दिए हैं. ताकि, दिल्ली की सत्ता का ताज अपने सिर पर सजा सकें. पार्टियां द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है. दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीट हैं. ऐसे में द फेडरल आपको राजधानी के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से रूबरू करा रहा है. इसी कड़ी में आज नांगलोई जाट विधानसभा सीट (Nangloi Jat) को जानने की कोशिश करते हैं.

नांगलोई जाट (Nangloi Jat) विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी और कांग्रेस तीनों ही जीत हासिल कर चुकी है. वैसे तो इस सीट पर जाट और यादव मतदाताओं की तादाद अधिक है. लेकिन यहां से ब्राह्मण भी विधायक चुनकर विधानसभा पहुंच चुके हैं. यही वजह है कि यहां की जनता जाति और बिरादरी से ऊपर उठकर वोट करती है. इस सीट से आप (AAP) के प्रत्याशी रघुविंदर शौकीन पिछले लगातार दो बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं. पार्टी ने इस दफा भी उन पर ही भरोसा जताया है. ऐसे में एक बार फिर वह चुनावी मैदान में है. उनकी कोशिश इस बार हैट्रिक लगाने की है.

वहीं, बीजेपी (BJP) के टिकट पर साल 2013 में चुनाव जीतने वाले मनोज शौकीन भी चुनावी मैदान में हैं और रघुविंदर शौकीन को कड़ी चुनौती पेश करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस (Congress) ने इस सीट से रोहित चौधरी को चुनावी मैदान पर उतारा है. खास बात यह है कि तीनों ही उम्मीदवार जाट बिरादरी से हैं. ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होने के आसार हैं.

स्थानीय समस्या

इस विधानसभा में लोग सबसे ज्यादा दिक्कत पानी की किल्लत रहती है. वहीं, गंदगी की भी भरमार है. कई कॉलोनियां ऐसी हैं, जिनमें पानी की लाइन भी नहीं है. वहीं, जहां पानी की लाइनें बिछी हैं, वहां जलापूर्ति ठीक से नहीं होती है. कूड़ा घरों की कमी के कारण कचरा सड़कों पर पसरा रहता है. सीवर ओवरफ्लो होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस इलाके में ट्रैफिक जाम की काफी समस्या है. कई इलाकों में स्ट्रीट लाइट खराब होने के चलते सड़कों पर अंधेरा पसरा रहता है.

मतदाताओं की तादाद

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, नांगलोई जाट विधानसभा क्षेत्र (Nangloi Jat Assembly Constituency) में कुल 2,64,043 मतदाता है. इनमें से पुरुषों की संख्या 1,43,122 है. वहीं, महिलाओं की तादाद 1,20,875 है. जबकि, इस इलाके में कुल 46 थर्ड जेंडर वोटर हैं.

Read More
Next Story