Delhi election: चौका लगाने की फिराक में AAP, बीजेपी इस बार भेद पाएगी किला?
x

Delhi election: चौका लगाने की फिराक में AAP, बीजेपी इस बार भेद पाएगी किला?

Delhi election: द फेडरल आपको राजधानी के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से रूबरू करा रहा है. इसी कड़ी में आज ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट को जानने की कोशिश करते हैं.


Greater Kailash Assembly seat: एक-एक दिन गुजरने के साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव का दिन भी नजदीक आता जा रहा है. हर राजनीतिक दल की यही कवायद है कि अपने लोक-लुभावने वादों के जरिए मतदाताओं को रिझा सके. इसके लिए पार्टियां कोई कोर-कसर भी नहीं छोड़ रही है. सभी दलों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है और उम्मीदवार अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाकर प्रचार अभियान में जुट भी गए हैं. ऐसे में द फेडरल आपको राजधानी के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से रूबरू करा रहा है. इसी कड़ी में आज ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट (Greater Kailash) को जानने की कोशिश करते हैं.

राजनीतिक मिजाज

ग्रेटर कैलाश दिल्ली के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. AAP, BJP इस निर्वाचन क्षेत्र में मुख्य दल हैं. साल 2020 के विधानसभा मे AAP के Saurabh Bharadwaj ने 16,809 वोटों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी. उन्होंने BJP की Shikha Roy को हराया था. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में में भी Saurabh Bharadwaj ने इस सीट से BJP उम्मीदवार Rakesh Kumar Gullaiya को हराकर जीत हासिल की थी. यानी कि साल 2013 से लेकर साल 2020 तक आप के सौरभ भारद्वाज इस सीट पर लगातार तीन पर जीत हासिल कर चुक हैं और इस दफा विजयी चौका लगाने की फिराक में हैं.

अस्तित्व आने के बाद इस सीट से बीजेपी के विजय कुमार मल्होत्रा पहली बार विधायक चुने गए थे. उन्हें 53 फीसदी वोट प्राप्त हुए थे. यहां सरकारी नौकरी पेशा करने वाले लोगों की तादादा अच्छी खासी है. यहां के चितरंजन पार्क को मिनी बंगाल के नाम से भी जाना जाता है. यहां जीत हार काफी हद तक अनधिकृत कॉलोनी में रहने वाले मतदाताओं पर निर्भर करता है. पंजाबी समुदाय का वोट भी यहां निर्णायक भूमिका निभाते हैं.

ग्रेटर कैलाश इलाके में मशहूर मार्केट जीके 1 और जीके 2 है. यह दिल्ली ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में मशहूर है. चितरंजन पार्क स्थित बंगाली कॉलोनी और कालीबाड़ी मंदिर भी इसी विधानसभा सीट का हिस्सा है. यहां एक दर्जन से अधिक गांव और कई अनधिकृत कालोनियां हैं. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 1,08,219 है. इनमें महिला वोटर की तादाद 49,952 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 58,266 है.

स्थानीय समस्या

ग्रेटर कैलाश विधानसभा इलाके में खस्ताहाल सड़कें, गंदगी, स्कूल और अस्पताल के पास अतिक्रमण की समस्या से लोग परेशान हैं. इलाके में सार्वजनिक शौचालय नहीं है, जिससे महिलाओं को दिक्कत होती है. इसके अलावा सड़कों पर गंदगी फैली रहती है.

Read More
Next Story