‘राम आयेंगे, रावण जायेंगे’ की रणनीति पर दिल्ली में भाजपा हुई एकजुट, 5 फरवरी को कुंभ में मोदी
Delhi election: भाजपा नेताओं ने आपत्ति जताते हुए आरोप लगाया कि केजरीवाल ने रामायण की कहानी को गलत तरीके से पेश किया है.
Delhi Assembly election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब प्रचार अभियान जोरों पर है. राष्ट्रीय राजधानी के तीनों मुख्य दल आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी और कांग्रेस मतदाताओं का रुख अपने पक्ष में करने के लिए हर संभल प्रयास कर रही हैं. पिछले साल 22 जनवरी के दिन ही अयोध्या में श्रीरामलला प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया था. इसी बीच दिल्ली चुनाव में भी अचानक से रामायण का मुद्दा गरमा गया है. दरअसल, दिल्ली में रामायण, रावण और मारीच की भी एंट्री हो गई है. वहीं, दिल्ली में विकास पर वोट मांगने की बात करने वाली आप पार्टी भी अब राम और रामायण की बात करने लगी है. हालांकि, आप (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के रामायण वाले एक बयान को लेकर बीजेपी (BJP) ने मोर्चा खोल दिया है और इसे सनातन का अपमान बताया है.
इसी बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी मंगलवार को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर रामायण पर उनकी टिप्पणी को लेकर निशाना साधा. पुरी ने कहा कि मुझे लगता है कि वह (केजरीवाल) रामायण की मूल बातें नहीं समझते हैं. वे सिखों को गाली दे रहे हैं. अगर आप मुझे गाली देना चाहते हैं तो दें. लेकिन आप सिख समुदाय को क्यों गाली दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी, जब आपका भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन शुरू हुआ था, तब आपके साथ कई अच्छे लोग जुड़े थे. लेकिन अब वे आपको पहचान गए हैं और वे लंबे समय तक आपके साथ नहीं रह सकते. केजरीवालों की विश्वसनीयता शून्य है.
पीटीआई के अनुसार, केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को एक चुनावी सभा में रामायण का हवाला देते हुए कहा कि जब भगवान राम भोजन की तलाश में निकले थे, तब रावण ने सीता का अपहरण कर लिया था. जो सोने के हिरण के रूप में प्रकट हुआ था. भाजपा (BJP) नेताओं ने इस पर आपत्ति जताते हुए आरोप लगाया कि केजरीवाल ने रामायण की कहानी को गलत तरीके से पेश किया है और कहा कि यह महाकाव्य का एक और पात्र 'मामा मारीच' था, जिसने रावण द्वारा सीता का अपहरण किए जाने के समय स्वर्ण मृग के रूप में भगवान राम का ध्यान भटकाया था.
सिखों का अपमान करने का आरोप
भाजपा (BJP) ने आप (AAP) पर अपने नेता ऋतुराज झा की केंद्रीय मंत्री पुरी के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी को लेकर सिख समुदाय का अपमान करने का भी आरोप लगाया है. भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह और एक अन्य सिख नेता इम्प्रीत बख्शी ने एक संयुक्त बयान में दावा किया कि झा ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को 'पुरी का रिश्तेदार' कहा है. यह न केवल उनका बल्कि पूरे सिख समुदाय का अपमान है. उन्होंने कहा कि आप विधायक ऋतुराज झा को सिख समुदाय और सरदार हरदीप सिंह पुरी से तुरंत माफी मांगनी चाहिए.
निवर्तमान किराड़ी विधायक झा हाल ही में भाजपा (BJP) प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के साथ तीखी नोकझोंक के बाद विवाद के केंद्र में थे. भाजपा (BJP) नेताओं ने आरोप लगाया कि झा ने एक टीवी शो के दौरान पुरी के खिलाफ यह टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि सिख समुदाय के सम्मानित व्यक्ति पुरी को घुसपैठियों का रिश्तेदार कहना हर सिख का अपमान है. वह एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व हैं, जिन्होंने एक राजनयिक के रूप में अपने काम के माध्यम से भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है और भारत सरकार के एक ईमानदार और समर्पित मंत्री के रूप में पहचान बनाई है.
पीएम मोदी जाएंगे कुंभ
वहीं, यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. इसमें देश के अलावा विदेश से भी लोग शामिल हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री रेंद्र मोदी भी 5 फरवरी को महाकुंभ जाएंगे. कहा जा रहा है कि उनके दौरे को लेकर तारीख तय कर ली गई है. हालांकि, अभी औपचारिक ऐलान होना बाकी है.