आतिशी के आबकारी नीति बयान पर बवाल! BJP का हमला- AAP की पहली प्राथमिकता बन चुकी शराब
x

आतिशी के 'आबकारी नीति' बयान पर बवाल! BJP का हमला- 'AAP की पहली प्राथमिकता बन चुकी शराब'

Atishi liquor policy statement: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा विवादास्पद आबकारी नीति को फिर से लागू करने के बयान के बाद बीजेपी ने आप की तीखी आलोचना की है.


Delhi assembly election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी (BJP) और कांग्रेस एक-दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. इसी बीच शराब नीति को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) के बयान को लेकर दिल्ली में राजनीतिक घमासान होने के आसार नजर आ रहे हैं. दरअसल, एक इंटरव्यू में जब आतिशी (Atishi) से पूछा गया कि दिल्ली में आप (AAP) की शराब नीति फिर से लागू होनी चाहिए. इसका जवाब मुख्यमंत्री ने हां में दिया था. ऐसे में बीजेपी (BJP) ने इस चुनावी मौसम में यह मुद्दा लपक लिया है और इसे बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश में जुट गई है.

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) द्वारा विवादास्पद आबकारी नीति को फिर से लागू करने के बयान के बाद बीजेपी (BJP) ने आप (AAP) की तीखी आलोचना की है. बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने आतिशी के बयान की निंदा करते हुए शराब नीति को फिर से लागू करने को भारतीय राजनीति में एक "काला अध्याय" बताया. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण घोटालों के लिए जिम्मेदार इस नीति को आतिशी के अन्य राज्यों में देखी गई पारदर्शिता और राजस्व लाभ में वृद्धि के दावों के बावजूद फिर से नहीं अपनाया जाना चाहिए.

प्रसाद ने यह भी सवाल उठाया कि आप पिछले विवादों के बाद भी शराब नीतियों को प्राथमिकता दे रही थी, जिसके कारण अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं की गिरफ्तारी हुई थी. पूर्व केंद्रीय मंत्रीने कहा कि अन्ना आंदोलन से उपजी पार्टी की पहली प्राथमिकता ही शराब बन चुकी है. नैतिकता की बात करने वाले शराब के दलदल में धंस चुके हैं.

रवि शंकर प्रसाद ने आतिशी (Atishi) को दिल्ली की स्टेपनी मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि ऐसा खुद उनके मैंटर (अरविंद केजरीवाल) कहते हैं. आप (AAP) सरकार CAG की रिपोर्ट विधानसभा में आने नहीं दे रहे हैं. शराब के ठेकेदारों का इन पर क्या दबाव है कि वह कह रहे हैं कि आते ही दोबारा लागू करेंगे.

बता दें कि बुधवार को एक टीवी इंटरनेट इंटरव्यू में आतिशी (Atishi) से जब सवाल किया गया कि क्या दिल्ली में शराब नीति फिर से लागू होनी चाहिए. इसका जवाब मुख्यमंत्री ने हां में दिया था. उन्होंने कहा कि इस नीति को कई राज्यों ने लागू किया है. इससे उनके राजस्व में वृद्धि हुई है. आतिश (Atishi) ने कहा कि वह बेहतर नीति है.

Read More
Next Story