
Delhi Election: बीजेपी को बढ़त का अनुमान, इस एग्जिट पोल में मिलने जा रहा 46% वोट शेयर
Delhi Election exit poll: इस एग्जिट पोल में बीजेपी को 46% वोट शेयर मिलने की संभावना भी जताई गई है. वहीं, आप का वोट शेयर 41% रहने का अनुमान है.
Delhi Assembly election: दिल्ली विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया लगभग समाप्त हो चुकी है. अब बस चुनाव के नतीजों का इंतजार है, जो महज कुछ घंटों के इंतजार के बाद सबके सामने आ जाएंगे. इसके साथ ही यह पता चल जाएगा कि दिल्ली में आखिर किस राजनीतिक दल पर जनता ने भरोसा जताया है और अब दिल्ली में किसकी सरकार होगी. हालांकि, इस बीच विभिन्न एजेंसियों ने 5 फरवरी को मतदान समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल जारी किए थे. इसमें लोकनीति-CSDS एग्जिट पोल ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) को स्पष्ट बढ़त का अनुमान जताया है. इतना ही नहीं इस एग्जिट पोल में बीजेपी को 46% वोट शेयर मिलने की संभावना भी जताई गई है. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) का वोट शेयर 41% रहने का अनुमान है.
यह आंकड़े एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुरूप हैं. जिसने बीजेपी (BJP) को 45-55 सीटें और 48% वोट शेयर मिलने का अनुमान जताता है. जबकि AAP को 15-25 सीटें और 42% वोट शेयर मिलने का पूर्वानुमान है. CSDS सर्वे में 3,137 लोगों से प्रतिक्रियाएं ली गईं. जो 140 इलाकों से संबंधित थीं. इनमें 42% महिलाएं, 16% मुस्लिम, 2% सिख, 80% हिंदू और 18% SC मतदाता शामिल थे.
दिलचस्प बात यह है कि लोकनीति-CSDS सर्वे कांग्रेस को एक बड़ा हिस्सा दे रहा है. उसने कांग्रेस को 9% वोट शेयर मिलने का अनुमान जताया है. वहीं, एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस का वोट शेयर केवल 7% अनुमानित है.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा के लिए 70 सीटों पर मतदान 5 फरवरी को संपन्न हुआ और परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.