घनी आबादी वाली मुस्तफाबाद विधानसभा सीट, बिजली; पानी व ट्रैफिक जाम बड़ी समस्या
Delhi Assembly Election: द फेडरल आपको राजधानी के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से रूबरू करा रहा है. इसी कड़ी में आज मुस्तफाबाद विधानसभा सीट को जानने की कोशिश करते हैं.
Mustafabad Assembly Seat: कुछ ही दिनों में चुनाव आयोग दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर ऐलान कर सकता है. क्योंकि, फरवरी में दिल्ली विधानसभा के लिए वोट डाले जाने हैं. ऐसे में चुनाव आयोग की घोषणा से पहले ही सभी राजनीतिक पार्टियां दिल्ली की सत्ता में काबिज होने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में लग गई है. पार्टियों के सभी बड़े नेताओं ने कमान थाम ली है चुनावी सभाओं का दौर भी शुरू हो चुका है. ऐसे में द फेडरल आपको राजधानी के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से रूबरू करा रहा है. इसी कड़ी में आज उत्तरी-पूर्वी दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट (Mustafabad) को जानने की कोशिश करते हैं.
राजनीतिक समीकरण
उत्तर पूर्वी दिल्ली का मुस्तफाबाद इलाका (Mustafabad) घनी आबादी वाला क्षेत्र है. यहां अधिकतर मीडियम वर्ग के लोग रहते हैं. जो अपने घरों में ही सिलाई और बुनाई का काम करते हैं. पहले यह सीट करावल नगर के नाम से जानी जाती थी. लेकिन साल 2008 में परिसीमन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई और नाम बदलकर मुस्तफाबाद हो गया. वैसे तो यहां अब तक दिल्ली के तीनों ही मुख्य राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी और कांग्रेस अपना परचम लहरा चुकी है. लेकिन कांग्रेस यहां 2 बार चुनाव जीत चुकी है. साल 2008 और 2013 में यहां से कांग्रेस के हसन अहमद मुस्तफाबाद (Mustafabad) से विधायक बने. इसके बाद 2015 में बीजेपी के जगदीश प्रधान से इस सीट से जीत का स्वाद चखा. वहीं, साल 2020 के विधानसभा चुनाव आप के हाजी यूनुस जीतकर असेंबली पहुंचे.
नगर निगम सीट
मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र (Mustafabad) में करावल नगर, गाजीपुर, झिलमिल, गाजीपुर गांव, कश्मीरी गेट के कुछ हिस्से, विजय विहार समेत अन्य क्षेत्र आते हैं. मुस्तफाबाद में एमसीडी के 5 वार्ड हैं. इन पर भाजपा और कांग्रेस का कब्जा है. लेकिन आम आदमी पार्टी यहां खाता भी नहीं खोल पाई.
स्थानीय मुद्दे
मुस्तफाबाद क्षेत्र (Mustafabad) की सभी सड़क टूटी हुई है. इन सड़कों के कारण लोगों को परेशान होना पड़ता है. क्षेत्र में बिजली के तारों को लेकर जनता परेशान है. तारों की जाल के कारण दुर्घटना होने की आशंका बने रहती है. पानी की भी यहां काफी समस्या है. क्षेत्र की गलियां टूटी हुई हैं. पार्किंग की समस्या भी यहां बहुत बड़ा मुद्दा है. यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं. लेकिन सड़कों पर खड़ी करके चले जाते हैं. इस वजह से मुख्य रोड पर भयंकर जाम लग जाता है.