Delhi poll: मोदी-केजरीवाल के बीच टकराव! गरमाई दिल्ली की राजनीति
Delhi Election: पीएम मोदी ने बार-बार आप को दिल्ली के लिए ‘आपदा’ बताया, केजरीवाल पर ‘शीश महल’ का तंज कसा. वहीं, केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा ने वोट मांगने के लिए कुछ नहीं किया.
Delhi Assembly election: दिल्ली विधानसभा चुनाव कार्यक्रम जल्द ही घोषित होने की उम्मीद के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में राजनीति गरमा गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और आप (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कई मुद्दों पर राजनीतिक वाद-विवाद में उलझे हुए हैं. रविवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जब प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की आप सरकार पर केंद्र से लड़ाई में एक दशक बर्बाद करने का आरोप लगाया और लोगों से भाजपा को राष्ट्रीय राजधानी को भविष्य का शहर बनाने का मौका देने की अपील की.
आप को ‘आपदा’ करार
रोहिणी इलाके में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री (PM Modi) ने आप (AAP) सरकार को दिल्ली पर आई “आपदा” करार दिया और कहा कि भाजपा बदलाव लाएगी. मोदी (PM Modi) ने कहा कि जब दिल्ली में इस ‘आपदा’ से छुटकारा मिलेगा, तभी विकास का डबल इंजन आएगा. प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली में हाईवे का विकास कर रही है, मेट्रो नेटवर्क का विस्तार कर रही है, नमो भारत क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम शुरू कर रही है और बड़े अस्पताल चला रही है. उन्होंने कहा कि हालांकि, जैसे ही आप मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलते हैं, आपको गड्ढे वाली सड़कें और ओवरफ्लो होते सीवर दिखाई देते हैं. कुछ इलाके तो ऐसे हैं, जहां लंबे ट्रैफिक जाम के कारण ऑटो और कैब चालक भी चलने से मना कर देते हैं.
मोदी (PM Modi) ने कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली ने एक ऐसी राज्य सरकार देखी है, जो किसी आपदा से कम नहीं है! दिल्लीवासियों को यह एहसास हो गया है. दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है - 'आपदा नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे'.
‘शीश महल’ का तंज
प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा कि जब दिल्ली के लोग कोविड-19 से जूझ रहे थे, ऑक्सीजन और दवाओं के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब ‘आपदा वालों’ का पूरा ध्यान अपना ‘शीश महल’ बनाने पर था. उन्होंने कहा कि ‘शीश महल’ के लिए उन्होंने बहुत बड़ा बजट बनाया. यह उनकी सच्चाई है. उन्हें दिल्ली के लोगों की परवाह नहीं है. इसलिए आज हर दिल्लीवासी कह रहा है. ‘हम आपदा बर्दाश्त नहीं करेंगे, हम बदलाव करेंगे’. मोदी (PM Modi) ने एक अखबार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि सीएम आवास के जीर्णोद्धार की लागत तीन गुना बढ़ गई और यह काम तब किया गया, जब राजधानी कोविड से जूझ रही थी.
बता दें कि ‘शीश महल’ वह नाम है. जिसे आप के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के लिए इस्तेमाल करते रहे हैं, जिसका जीर्णोद्धार तब किया गया, जब केजरीवाल सीएम थे.
केजरीवाल का पलटवार
दूसरी ओर केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) द्वारा उद्घाटन की गई दो परियोजनाओं को दिल्ली के बुनियादी ढांचे के लिए मील का पत्थर करार दिया और दावा किया कि वे केंद्र और शहर की सरकारों के बीच संयुक्त उद्यम हैं. मोदी (PM Modi) पर कटाक्ष करते हुए केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि ये उद्घाटन उन लोगों को जवाब है. जो कहते हैं कि आप केवल लड़ाई-झगड़े करती है. उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने अपने भाषण का अधिकांश हिस्सा दिल्ली सरकार की आलोचना करने में लगाया.
वाकयुद्ध तेज
अपनी-अपनी पार्टियों के प्रचार अभियान का नेतृत्व कर रहे दोनों नेताओं के बीच करीब एक सप्ताह से वाकयुद्ध चल रहा है. इसकी शुरुआत हाल ही में अशोक विहार में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के संबोधन से हुई. जहां उन्होंने आप (AAP) को एक ऐसा "आपदा" बताया, जिसने पिछले 10 वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. उन्होंने केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर भी हमला बोलते हुए कहा कि पिछले एक दशक में देश के सर्वोच्च कार्यकारी पद पर रहने के दौरान वह भी अपने लिए "शीश महल" बनवा सकते थे. लेकिन उन्होंने गरीबों के लिए चार करोड़ घर बनवाने का विकल्प चुना.
आप(AAP) को दिल्ली के लिए 'आपदा' कहने वाले मोदी (PM Modi) की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि मोदी (PM Modi) ने अपने 43 मिनट के भाषण में से 39 मिनट दिल्लीवासियों और उनके द्वारा चुनी गई सरकार को कोसने में बिताए. यह इस बात का सबूत है कि भाजपा ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए कुछ नहीं किया. भाजपा द्वारा 2020 के दिल्ली चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की हिम्मत कैसे हुई कि वह दिल्ली के लोगों से वोट मांगे, जब उन्होंने शहर के लिए कुछ नहीं किया?
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मोदी (PM Modi) पर पलटवार करते हुए कहा कि "शीश महल' की बात करना उस व्यक्ति को शोभा नहीं देता. जो अपने लिए 2,700 करोड़ रुपये का घर बनवाता है. जो 8,400 करोड़ रुपये के हवाई जहाज में यात्रा करता है. जो 10 लाख रुपये का सूट पहनता है. केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का “2700 करोड़ रुपये का घर” वाला तंज प्रधानमंत्री के नए आवास की ओर इशारा करता है, जिसे सेंट्रल विस्टा के चल रहे विस्तार के हिस्से के रूप में बनाया जा रहा है.