Delhi Polls: कम अंतर से हार-जीत वाली सीट पर कड़ा मुकाबला, तीनों दल बना रहे खास रणनीति
x

Delhi Polls: कम अंतर से हार-जीत वाली सीट पर कड़ा मुकाबला, तीनों दल बना रहे खास रणनीति

Delhi election: साल 2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो कई सीटें ऐसी रहीं, जिनमें बेहद कम अंतर से जीत और हार का फैसला हुआ था.


Delhi assembly election: दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों ने दिल्ली की सत्ता में काबिज होने के लिए कमर कस ली है. दिल्ली में सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) और विपक्षी बीजेपी (BJP) और कांग्रेस जीत के लिए अलग-अलग रणनीतियां अपना रही हैं. यहां तक कि जनता को अपने पक्ष में करने के लिए कई लोक-लुभावने वायदे भी कर रही हैं. वहीं, इस बार पार्टियों की नजर उन विधानसभा सीटों पर है, जहां पर जीत का अंतर काफी कम रहा है. यहां तक कि तीसरे नंबर पर रही कांग्रेस की भी इन सीटों पर नजर है. क्योंकि, वह अपनी जीत की सबसे अधिक संभावना इन सीटों पर ही टटोल रही है.

साल 2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो कई सीटें ऐसी रहीं, जिनमें बेहद कम अंतर से जीत और हार का फैसला हुआ था. इन सीटों की संख्या 20 के करीब है. ऐसे में तीनों ही दलों ने इन सीटों को अपने कब्जे में लाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी रणनीतिकारों का मानना है कि अगर इन सीटों के नतीजे उनके पक्ष में आ जाए तो सियासत में बड़ा फेरबदल हो सकता है. इन 20 सीटों में से अधिकतर में मुकाबला आप और बीजेपी (BJP) के बीच ही हुआ था. वहीं, कांग्रेस (Congress) अधिकतर सीटों पर तीसरे नंबर पर रही थी.

साल 2020 विधानसभा चुनाव: कम अंतर वाली 10 प्रमुख सीट

बिजवासन सीट से 753 वोट से आप (AAP) प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह जीते. लक्ष्मी नगर से 880 वोट से भाजपा (BJP) प्रत्याशी अभय वर्मा जीते. आदर्श नगर से 1,589 बोर्ड से आप (AAP) प्रत्याशी पवन शर्मा जीते. कस्तूरबा नगर से 3,165 वोट से आप (AAP) प्रत्याशी मदनलाल जीते. पटपड़गंज सीट से 3,207 वोट से आप (AAP) प्रत्याशी मनीष सिसोदिया जीते. शालीमार बाग से 3,440 वोट से आप (AAP) प्रत्याशी वंदना कुमारी जीती. छतरपुर से 3,720 वोट से आप (AAP) प्रत्याशी करतार सिंह तंवर जीते. वहीं, कृष्णा नगर सीट से 3,995 वोट से आप (AAP) प्रत्याशी एसके बग्गा जीते. शाहदरा सीट की बात करें तो 5,294 वोट से आप (AAP) प्रत्याशी रामनिवास गोयल जीते. वहीं, किराड़ी से 5,654 वोट से आप (AAP) प्रत्याशी ऋतुराज गोविंद जीते.

सीटों पर पार्टियों का सर्वे

दिन बीतने के साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे- वैसे पार्टियां भी जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि, इस बार जनता भी साइलेंट नजर आ रही है. ऐसे में राजनीतिक दलों के लिए यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है कि जनता किसको वोट करेगी. हालांकि, पार्टियां इसके लिए सर्वे का सहारा ले रही है. जिससे कि जीत हासिल की जा सके. इसलिए प्रदेश के मुद्दों के साथ ही स्थानीय मुद्दों पर भी दल नजर रख रहे हैं और उसके तहत ही प्रचार की रणनीति बना रहे हैं.

Read More
Next Story