जानें क्या है तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र का सियासी मिजाज? हैट्रिक लगाने की फिराक में AAP
x

जानें क्या है तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र का सियासी मिजाज? हैट्रिक लगाने की फिराक में AAP

Tughlakabad assembly constituency: द फेडरल आपको राजधानी के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से रूबरू करा रहा है. इसी कड़ी में आज तुगलकाबाद विधानसभा सीट को जानने की कोशिश करते हैं.


Delhi assembly election: दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. 70 विधानसभा सीटों के लिए दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. जबकि, मतगणना 8 फरवरी को होगी. ऐसे में 8 फरवरी दोपहर तक यह साफ होने लग जाएगा कि आखिर दिल्ली का असली किंग कौन होगा. दिल्ली की तीन प्रमुख पार्टियां आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस और बीजेपी ने जिन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. घोषित हो चुके प्रत्याशी अपने विधानसभा क्षेत्र में जाकर प्रचार करने में जुट गए हैं. ऐसे में द फेडरल आपको राजधानी के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से रूबरू करा रहा है. इसी कड़ी में आज तुगलकाबाद विधानसभा सीट (Tughlakabad) को जानने की कोशिश करते हैं.

तुगलकाबाद विधानसभा सीट (Tughlakabad) साल 2008 में अस्तित्व में आई थी. यह बिजवासन, संगम विहार, अंबेडकर नगर, छतरपुर, देवली, कालकाजी, पालम, बदरपुर और महरौली के साथ दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट का हिस्सा है. तुगलकाबाद (Tughlakabad) अपने फेमस किले के लिए प्रसिद्ध है. इसका निर्माण दिल्ली सल्तनत के तुगलक वंश के संस्थापक गयासुद्दीन तुगलक ने 1321 में करवाया था.

सियासी मिजाज

इस सीट पर पहली बार निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर शीशपाल ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद लगातार तीन बार भाजपा के रमेश बिधूड़ी ने हैट्रिक लगाई. वहीं, साल 2015 से यह सीट आप (AAP) के कब्जे में है. आप भी इस बार हैट्रिक लगाने की कवायद में है. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से आप (AAP) के सहीराम भारी जीत हासिल की थी. इस चुनाव में सहीराम को कुल 64,311 वोट मिले थे. वहीं, दूसरे नंबर पर बीजेपी रही थी. जिसके उम्मीदवार विक्रम बिधूड़ी को 30,610 वोट मिले थे. वहीं, कांग्रेस के सचिन को 4,269 वोट से ही संतोष करना पड़ा था.

अगर साल 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव की बात करें तो फिर से 58,905 वोट के साथ आप (AAP) के सही राम ने जीत हासिल की थी. वहीं, बीजेपी के विक्रम बिधूड़ी को 45,147 वोट मिले थे. इस चुनाव में सबसे बुरी हालत कांग्रेस की रही, जिसके उम्मीदवार शुभम शर्मा को महज 1,342 वोट मिले थे.

मतदाताओं की तादाद

तुगलकाबाद विधानसभा सीट (Tughlakabad) में कुल रजिस्टर्ड मतदाता 2,04561 हैं. इनमे से महिलाओं की तादाद 86,446 है. वहीं, कुल 1,18,107 पुरुष मतदाता है. वहीं, अन्य मतदाताओं की संख्या 8 है.

स्थानीय समस्या

तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र (Tughlakabad) में गंदगी की भरमार है. क्षेत्र में जगह-जगह टूटी सड़कें और गंदगी से लोग परेशान हैं. पेयजल की किल्लत से लोग जूझ रहे हैं. कभी 3 दिन में पानी आता है तो कभी हफ्तों बाद पानी आता है. लोग गलियों में कूड़ा फेंक जाते हैं और कोई उठाने नहीं आता है.

Read More
Next Story