LIVE झूठ और फरेब की राजनीति पर अब ब्रेक लगा, यूपी के सीएम ने साधा निशाना
x

झूठ और फरेब की राजनीति पर अब ब्रेक लगा, यूपी के सीएम ने साधा निशाना

Delhi Election Result 2025 Live Updates: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतों की गणना जारी है। हर एक सीट के रुझानों के बारे में द फेडरल देश लगातार आपको अपडेट करता रहेगा।


Delhi Election Result 2025 Live Updates: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतों की गणना जारी है। इस चुनावी संग्राम में जीत का सेहरा किसके सिर बंधता है। हर एक सीट के रुझानों के बार में द फेडरल देश लगातार आपको अपडेट करता रहेगा।

Live Updates

  • 8 Feb 2025 10:18 AM IST

    भाजपा समर्थक दिल्ली में जश्न मना रहे हैं. क्योंकि पार्टी ने 42/70 विधानसभा क्षेत्रों में आप से बढ़त हासिल कर ली है.

  • 8 Feb 2025 10:16 AM IST

    चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, जंगपुरा सीट से पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे हैं. भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह सीट से आगे चल रहे हैं.

  • 8 Feb 2025 10:13 AM IST

    दिल्ली चुनाव के शुरुआती रुझानों पर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि जनता ने आशावादी होकर वोट किया है. लोगों ने देखा कि बीजेपी विभिन्न राज्यों में कैसे काम कर रही है, जहां उसकी सरकार है और इसकी तुलना दिल्ली से की और पीएम मोदी को वोट दिया. बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को उनके कामों की सजा देने जा रही है.

  • 8 Feb 2025 9:37 AM IST

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के रुझानों पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने तंज कसते हुए निशाना साधा है। 



  • 8 Feb 2025 9:33 AM IST

    दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। रुझानों में बीजेपी 50 सीटों पर आगे है वहीं 19 सीट पर आप सिमटती नजर आ रही है। 

  • 8 Feb 2025 9:05 AM IST

    दिल्ली की सभी 70 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल चुका है। बीजेपी 43 और आप 36 सीट पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस एक सीट पर आगे है। 

  • 8 Feb 2025 8:47 AM IST

    दिल्ली विधानसभा के 61 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं, बीजेपी 34, आप 26 और कांग्रेस एक सीट पर आगे है। खास बात यह है कि आप के बड़े दिग्गज चुनावी रेस में पिछड़ चुके हैं। ओखला सीट से आप के अमानतुल्ला खान पीछे चल रहे हैं. यहां से बीजेपी आगे है। 

  • 8 Feb 2025 8:37 AM IST

    दिल्ली विधानसभा के 51 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। बीजेपी और आप में कड़ी टक्कर है। कभी आप आगे तो कभी बीजेपी। बता दें कि अब सभी पोलिंग सेंटर्स पर पोस्टल बैलट की गिनती पूरी हो चुकी है। 

  • 8 Feb 2025 8:19 AM IST

    दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतगणना जारी है। नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल, कालकाजी से सीएम आतिशी और जंगपुरा से मनीष सिसोदिया पीछे चल रहे हैं। 

  • 8 Feb 2025 8:15 AM IST

    दिल्ली विधानसभा की मतगणना जारी है।  शुरूआती रुझान में बीजेपी 6, आप 2 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे हैं। 

Read More
Next Story