
दिल्ली चुनाव पर मीम्स की बाढ़, वायरल पोस्ट से AAP और कांग्रेस पर तंज
Delhi election result: दिल्ली चुनाव परिणाम पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई तरह के मीम्स की बाढ़ आ गई है.
Delhi election results Memes: दिल्ली की सत्ता में में 27 साल बाद भाजपा की वापसी हो रही है. वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को हार का सामना करना पड़ा है. जबकि, कांग्रेस इस बार भी खाता नहीं खोल सकी है. आप के 3 बड़े नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन अपनी-अपनी सीटों से चुनाव हार गए हैं. हालांकि, आतिशी कालकाजी सीट बचाने में कामयाब रही है. ऐसे में दिल्ली चुनाव परिणाम पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई तरह के मीम्स की बाढ़ आ गई है. जिसे लोग मचे लेकर कमेंट और शेयर भी कर रहे हैं.
आम आदमी पार्टी और खुद अरविंद केजरीवाल की हार के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि अहंकार, अभिमान और घमंड, ये तीनों ही मानसिक स्थिति हैं, जिनमें व्यक्ति खुद को दूसरों से बेहतर समझता है.
वहीं, दूसरे यूजर ने एक्स पर तिहाड़ जेल का पोस्ट डाला. इस पोस्ट में तिहाड़ जेल के गेट के बाहर आम आदमी पार्टी का एक पोस्टर लगा हुआ था. जिसमें अरविंद केजरीवाल की फोटो लगी हुई थी. यूजर ने उस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि 'जाने का टाइम आ गया भाई'.
वहीं, एक अन्य पोस्ट में एक यूजर ने केजरीवाल के भाषण का एक अंश शेयर करते हुए लिखा कि दिल्ली वालों के दिल की बात कह दी अरविंद केजरीवाल ने.
एक यूजर ने शराब की एक बोतल पर एक बोतल फ्री का पोस्ट डालते हुए लिखा कि "दिल्ली के मालिक हम हैं", "बीजेपी अगले जन्म भी दिल्ली में जीत नहीं सकती", "मैं अपने बच्चों की कसम खाता हूं", "यमुना में डुबकी लगाऊंगा" और ना जाने क्या-क्या बकवास किये थे.
कांग्रेस साल 2015 से लगातार अब तक यानी कि तीसरे विधानसभा चुनाव में एक भी सीट हासिल नहीं कर पाई है. यानी कि एक तरह से कांग्रेस ने शून्य का हैट्रिक लगा दिया है. ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसको लेकर भी कई तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं. एक यूजर ने पेट्रोल पंप और राहुल गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि 'जीरो चेक कर लो भैया'.
इतना ही नहीं स्वाति मालीवाल का भी एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. इसमें वह कहते हुए दिख रही हैं कि 'जो मेरा पतन देखने चले थे, खुद अपने ही अंधकार में खो गए, मैं दीप था बुझाने चले थे, पर खुद ही धधकती लौ में जल गए!'