हारी पार्टी; फिर भी जीत के नशे में आतिशी का डांस, मालीवाल ने बताया शर्मनाक, देखें VIDEO
x

हारी पार्टी; फिर भी जीत के नशे में आतिशी का डांस, मालीवाल ने बताया शर्मनाक, देखें VIDEO

Delhi election result: आतिशी ने कालकाजी विधानसभा सीट पर अपनी जीत के बाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर डांस किया. अब उनका यह डांस का वीडियो वायरल गया है.


Atishi dance video: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी (BJP) प्रचंड बहुमत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) 62 सीट से सीधे 22 सीट पर सिमट गई है. यहां तक कि बीजेपी (BJP) के इस तूफान में आप (AAP) के सीनियर लीडर और मंत्री तक चुनाव हार गए. इनमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और सत्येन्द्र जैन जैसे बड़े नाम शामिल हैं. हालांकि, दिल्ली की निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) इस बयार में अपनी सीट बचाने में कामयाब रही. उन्होंने बीजेपी (BJP) के रमेश बिधूड़ी को 3,521 वोटों से मात दी. लेकिन अपनी जीत के नशे में आतिशी (Atishi) इतनी खो गई कि पार्टी और बड़े नेताओं के हार को भूल गई. उन्होंने अपने जीत का जश्न झूमकर मनाया और डांस किया. अब उनके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है.

आतिशी ने कालकाजी विधानसभा सीट पर अपनी जीत के बाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ हरियाणवी गाने 'बाप तो बाप रहेगा' पर जमकर डांस किया. अब उनका यह डांस का वीडियो वायरल गया है. सोशल मीडिया पर लोग इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि पार्टी और वरिष्ठ नेताओं की हार के बाद उनका इस तरह डांस करना शर्मनाक है. इतना ही नहीं, राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल (Swati Maliwal) ने आतिशी के डांस करने पर कड़ी आलोचना की.

स्वाती मालीवाल (Swati Maliwal) ने इसे शर्मनाक करार देते हुए कहा कि "पार्टी हार गई, सभी बड़े नेता हार गए और Atishi Marlena इस तरह खुशी मना रही हैं." स्वाती मालीवाल (Swati Maliwal) ने अपने पोस्ट में आतिशी का डांस करने वाला वीडियो भी शेयर किया है. इसमें वह अपनी जीत का जश्न मनाते हुए AAP समर्थकों के साथ डांस कर रही थीं.

बता दें कि आतिशी (Atishi) ने दूसरी बार कालकाजी (Kalkaji) सीट से जीत हासिल की है. उन्होंने भाजपा के रमेश बिधूड़ी को 3,521 वोटों के अंतर से हराया. अतिशी को जहां 52,154 वोट मिले. वहीं, रमेश बिधूड़ी 48,633 वोट हासिल कर पाए. जबकि, कांग्रेस की अलका लांबा ने तीसरे स्थान पर रहीं और उनको 4,392 वोट मिले.

आतिशी (Atishi) आप के उन कुछ मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं. जिनको चुनाव में जीत मिली है. जबकि पार्टी के अधिकांश बड़े नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और सत्येन्द्र जैन हार गए हैं. वहीं, अब दिल्ली विधानसभा में आप के सीटों की संख्या 62 से घटकर 22 रह गई है. जबकि भाजपा ने 48 सीटों के साथ दिल्ली में लगभग तीन दशकों बाद सत्ता में वापसी की है. कांग्रेस इस बार भी दिल्ली चुनावों में कोई सीट नहीं जीत सकी है.

अहंकारी को जनता सिखाती है सबक

वहीं, इससे पहले मालीवाल (Swati Maliwal) ने एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे लगता है कि जब कोई व्यक्ति अत्यधिक अहंकारी हो जाता है और लोगों के लिए काम करना बंद कर देता है तो लोग उस व्यक्ति को सबक सिखाते हैं. वही आज अरविंद केजरीवाल के साथ हुआ है. हम सबने पार्टी के लिए बहुत योगदान दिया. हम एक विजन के साथ आए थे कि हम दिल्ली को बदलेंगे. लेकिन दुर्भाग्यवश हम ऐसा नहीं कर पाए.

Read More
Next Story