दिल्ली चुनाव का बजा बिगुल, कब होगी वोटिंग; कब आएगा रिजल्ट? चुनाव आयोग ने किया ऐलान
x

दिल्ली चुनाव का बजा बिगुल, कब होगी वोटिंग; कब आएगा रिजल्ट? चुनाव आयोग ने किया ऐलान

Delhi election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान और मतगणना की तारीखों का ऐलान कर दिया है.


Delhi assembly election announced: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान और मतगणना की तारीखों का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में एक ही चरण में 5 फरवरी को वोट डाल जाएंगे और 8 फरवरी को वोटों की गिनती के साथ चुनावी नतीजे साफ हो जाएंगे.

चुनाव आयोग ने मंगलवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि दिल्ली में 10 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा. 17 जनवरी नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी. वहीं, पर्चा वापिस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी तय की गई है. चुनाव आयोग के इस ऐलान के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है. इस दौरान राज्य की कानून व्यवस्था का जिम्मा चुनाव आयोग के पास रहेगा. वहीं राज्य में किसी नई परियोजना की शुरुआत नहीं की जा सकेगी.

इसके बाद राज्य के लोग 5 फरवरी को दिल्ली की नई सरकार को चुनने के लिए वोट डालेंगे. 8 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि दिल्ली में इस बार 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 लोग वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इनमें 83 लाख 49 हजार पुरुष मतदाता और 71 लाख 73 हजार महिला मतदाता शामिल हैं. चुनाव के लिए कुल 13,033 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से मतदान करने की सुविधा होगी.

Read More
Next Story