दिल्ली में वोटिंग से एक दिन पहले केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज, यमुना में जहर मिलाने वाला बयान बना मुसीबत
x

दिल्ली में वोटिंग से एक दिन पहले केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज, 'यमुना में जहर' मिलाने वाला बयान बना मुसीबत

Arvind Kejriwal: हरियाणा में यह मामला AAP प्रमुख के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया है.


FIR gainst Arvind Kejriwal: दिल्ली में मतदान से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. राज्य पुलिस ने यह एफआईआर यमुना नदी में जहर मिलाने के आरोपों को लेकर दर्ज किया है. यह मामला शाहबाद पुलिस थाने में दर्ज किया गया है.

हरियाणा में यह मामला AAP प्रमुख के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया है. इसमें केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने हरियाणा पर यमुना नदी के पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया था.

यह एफआईआर एडवोकेट जगमोहन मनचंदा नाम के शख्स ने दर्ज करवाई है. मनचंदा ने इस बयान को दलगत राजनीति बताते हुए अदालत में केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ शिकायत की थी. जिसके बाद केजरीवाल के खिलाफ BNS की धारा 192, 196(1), 197(1), 248(a), 299 के तहत केस दर्ज किया गया है.

केजरीवाल पर आरोप

- दंगा भड़काने का प्रयास

- घृणा फैलाने को बढ़ावा देना

- गलत आरोप लगाकर किसी को नुकसान पहुंचाने की मंशा

- जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य

क्या है मामला?

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पिछले हफ्ते चुनाव प्रचार के दौरान आरोप लगाया था कि हरियाणा सरकार यमुना नदी के पानी में जहर मिला रही है. इस बयान के बाद भारी राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था. यहां तक कि मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया था.

पानी टेस्टिंग चुनौती

जहर मिलाने की बात पर विवाद बढ़ने पर भाजपा, कांग्रेस और AAP ने एक-दूसरे को यमुना का पानी पीने की चुनौती दी थी. केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने यहां तक कह दिया था कि चुनाव आयोग भी इस पानी को पीकर दिखाए. उन्होंने लिखा कि हमारे पास चार बोतलें हैं. हम हर किसी को भेजेंगे. इसे पीकर दिखाइए, तभी हमें विश्वास होगा.

दिल्ली जल बोर्ड की रिपोर्ट का हवाला

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने दावे के समर्थन में दिल्ली जल बोर्ड की रिपोर्ट का हवाला दिया था. इसमें कहा गया था कि यमुना में अमोनिया का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है और यह मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद जहरीला है.

चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया

वहीं, चुनाव आयोग ने अमोनिया के स्तर को स्वीकार किया था. लेकिन केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली में नरसंहार की साजिश के तहत यमुना को जहर देने के दावे को भड़काऊ बयानबाजी बताया था.

Read More
Next Story