अब जांच के दायरे में महिला सम्मान योजना, केजरीवाल ने निकाली अपनी भड़ास
Mahila Samman Yojana पर एलजी वी के सक्सेना ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। इस विषय पर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली महिला सम्मान योजना को लेकर सियासत गरमा गई है। आप का कहना है कि यह सरकारी घोषणा है तो दिल्ली सरकार ने विज्ञापन को भ्रामक बताया है। बीजेपी का आरोप है कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जनता को बरगलाने का काम किया है। अब एलजी सचिवालय (LG VK Saxena Secretariat) ने डिविजनल कमिश्नर को आदेश दिया है कि किस तरह गैर सरकारी लोग आम लोगों का निजी डेटा इकट्ठा कर रहे हैं। यही नहीं एलजी सचिवालय ने पुलिस कमिश्नर से कहा है ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें जो निजी डेटा इकट्ठा कर रहे हैं।
दिल्ली उपराज्यपाल सचिवालय से मुख्य सचिव और पुलिस आयु्क्त तीन अलग अलग नोट भेजे गए हैं। बता दें कि इस मामले में नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित से मुलाकात की थी और शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग इस योजना को रोकना चाहते हैं। महिला सम्मान योजना से बीजेपी बौखला गई है। बीजेपी के लोग हार से डर गए हैं। उन्हें पता है कि दिल्ली विधानसभा के नतीजे क्या आने वाले हैं। यह पूरी जांच ही फर्जी है।
केजरीवाल के आरोप
- इनके नेता पैसे बांट रहे हैं।
- बीजेपी इस योजना को रोकना चाहती है।
- बीजेपी के नेता वोट के लिए पैसे बांट रहे हैं।
बीजेपी का क्या कहना है
परवेश वर्मा ने कहा कि वो आप की तरह चुनाव बाद पैसे नहीं देंगे। हर महिला का सम्मान करेंगे। केजरीवाल के रोकने से रुकने वाले नहीं हैं।