Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली में अब डबल इंजन सरकार! जानें कितने सही रहे 2020 के एग्जिट पोल्स
x

Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली में अब डबल इंजन सरकार! जानें कितने सही रहे 2020 के एग्जिट पोल्स

Delhi Exit Poll: वैसे यह बात तो साल 2025 के एग्जिट पोल की हो रही है. लेकिन यह जानना जरूरी है कि साल 2020 विधानसभा के एग्जिट पोल कितने सही साबित हुए थे.


Delhi Exit Poll Result 2025: दिल्ली की नई विधानसभा के लिए चुनाव अब खत्म हो चुका है. लोगों ने बुधवार को नई सरकार चुनने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यानी कि अब सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. दिल्ली में मतदान समाप्त होने के साथ ही विभिन्न एजेसियों के तरफ से किए गए एग्जिट पोल (Delhi Exit Poll) सामने आए. अधिकतर में बीजेपी (BJP) का 27 साल का सूखा खत्म होता दिखाई दे रहा है. वहीं, दो-तीन एग्जिट पोल (Delhi Exit Poll) को छोड़ दें तो अधिकतर में आम आदमी पार्टी (AAP) के हाथों से सत्ता छीनते हुए दिखाई दे रही है. अगर ये एग्जिट पोल (Delhi Exit Poll) 8 फरवरी को आंकड़ों में तब्दील होते हैं तो आप (AAP) के लिए बड़ा झटका साबित होने वाला है. वहीं, साल 2015 और 2020 की तरह कांग्रेस इस बार भी तीसरे नंबर पर ही दिखाई दे रही है.

वैसे यह बात तो साल 2025 के एग्जिट पोल (Delhi Exit Poll) की हो रही है. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि साल 2020 विधानसभा के एग्जिट पोल कितने सही साबित हुए थे. आइए एक नजर डालते हैं कि साल 2020 के एग्जिट पोल (Delhi Exit Poll) ने किस पार्टी के सिर पर जीत का सेहरा बांधा था.

साल 2020 का एग्जिट पोल

साल 2020 विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल की बात करें तो इसमें दिल्ली में आप को करीब 56 सीट मिलने की बात कही गई थी.

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया- आप को 59 से 68 सीट और बीजेपी को 2 से 11 सीट

टाइम्स नाउ- बीजेपी को 23 सीट और आप को 47 सीट

रिपब्लिक टीवी-जन की बात- आप को 48 से 61 सीट और भाजपा को 9 से 21 सीट

एबीपी न्यूज-सी वोटर- बीजेपी को 5 से 19 सीट और आप को 49 से 63 सीट

यानी कि साल 2020 विधानसभा चुनाव के लिए किए एग्जिट पोल्स (Delhi Exit Poll) सही साबित हुए थे. क्योंकि उस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को कुल 62 सीट के साथ प्रचंड बहुमत हासिल हुआ था. जबकि, बीजेपी (BJP) को 8 सीट के साथ संतोष करना पड़ा था.

Read More
Next Story