
Archit ने IT जॉब छोड़कर सिविल सर्विसेज में सफलता पाने के लिए की थी कड़ी महनत
UPSC 2024 के टॉपर्स में पुणे के आर्चित पराग डोंगरे ने अपनी शानदार ऑल इंडिया रैंक (AIR) 3 के साथ सबका ध्यान खींचा.
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने 22 अप्रैल को सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन (CSE) 2024 के रिजल्ट्स घोषित किए. इस साल कुल 1,009 उम्मीदवार सफल हुए हैं, जिनमें से तीन नाम सबसे ऊपर रहे शक्ति दुबे, हर्षिता गोयल, और डोंगरे आर्चित पराग. जहां शक्ति दुबे ने AIR 1 प्राप्त किया और हर्षिता गोयल ने AIR 2 वहीं महाराष्ट्र के आर्चित पराग डोंगरे ने पूरे देश में तीसरी रैंक हासिल की जिससे पुणे में उनकी सफलता को लेकर खास चर्चा है.
आर्चित पराग डोंगरे कौन हैं?
आर्चित पराग डोंगरे पुणे के एक B.Tech ग्रैजुएट ने UPSC CSE में AIR 3 हासिल किया. UPSC के प्रेस रिलीज के अनुसार उन्होंने VIT वेल्लोर से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में B.Tech किया और फिलॉसॉफी को इलेक्टिव सब्जेक्ट के तौर पर चुना. आर्चित ने फिलॉसॉफी को चुना, जो एक गहरे विचार और स्पष्ट सोच की आवश्यकता वाला विषय है. वो पुणे के रहने वाले हैं जहां उन्होंने जूनियर कॉलेज की पढ़ाई की और फिर मुंबई में अपनी पढ़ाई पूरी की. उन्होंने एक साल बाद IT कंपनी की नौकरी छोड़ दी और सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गए. आर्चित को महाराष्ट्र का सबसे टॉप कैंडिडेट माना जा सकता है, हालांकि UPSC ने राज्यवार मेरिट लिस्ट नहीं जारी की है.
ये उनका पहला प्रयास नहीं था साल 2023 में आर्चित ने UPSC CSE में 153 अंक हासिल किए थे, लेकिन वो निराश नहीं हुए और 2024 में फिर से पूरी मेहनत के साथ तैयारी की, जिससे वो टॉप 3 में जगह बना पाए. इस बार वो महाराष्ट्र के सबसे उच्च रैंक वाले उम्मीदवार बने. उनकी यात्रा, जिसमें मुंबई में पढ़ाई, पुणे में जूनियर कॉलेज और अंततः महाराष्ट्र के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा शामिल है. परिश्रम और लक्ष्य को पाने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है.