
JNU में प्रदर्शन के दौरान हंगामा, हिरासत में छात्रसंघ अध्यक्ष नितेश कुमार समेत 28 छात्र
JNU student movement: यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब जेएनयू में छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. माना जा रहा है कि ये चुनाव नवंबर में आयोजित हो सकते हैं.
JNU protest: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में शनिवार शाम एक विरोध-प्रदर्शन के दौरान पुलिस और छात्रों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान जेएनयू छात्रसंघ (JNUSU) अध्यक्ष नितेश कुमार समेत कम से कम 28 छात्रों को हिरासत में ले लिया गया. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस के अनुसार, शाम करीब 6 बजे 70-80 छात्र, जिनमें कई छात्राएं भी शामिल थीं, विश्वविद्यालय के वेस्ट गेट के पास एकत्र हुए थे. छात्रों की आगे बढ़ने की कोशिश को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड लगाए थे, ताकि वे नेल्सन मंडेला मार्ग की ओर न जा सकें.
पुलिस पर आरोप
पुलिस ने अपने बयान में बताया कि बार-बार अनुरोध करने के बावजूद छात्रों ने जबरन बैरिकेड तोड़े, पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की, अभद्र भाषा का प्रयोग किया और नेल्सन मंडेला मार्ग पर आ गए, जिससे अस्थायी रूप से यातायात बाधित हुआ. स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 28 छात्रों को हिरासत में लिया, जिनमें 19 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं. इनमें जेएनयूएसयू अध्यक्ष नितेश कुमार, उपाध्यक्ष मनीषा और महासचिव मुन्तिया फातिमा भी शामिल हैं.
छह पुलिसकर्मी घायल, मामला दर्ज
घटना के दौरान चार पुरुष और दो महिला पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस ने कहा कि मामले में उचित कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है.
छात्रों का पलटवार: शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर बर्बरता
वहीं, छात्रों ने पुलिस पर अत्यधिक बल प्रयोग का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण था और पुलिस ने अनावश्यक बल प्रयोग करते हुए मनमानी की. जेएनयू के कई छात्र संगठनों ने हिरासत की निंदा की और कहा कि यह विश्वविद्यालय में असहमति की आवाज को दबाने की कोशिश है.
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव
यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब जेएनयू में छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. माना जा रहा है कि ये चुनाव नवंबर में आयोजित हो सकते हैं. ऐसे में इस प्रदर्शन और पुलिस कार्रवाई को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा सकता है.