अब DU में PG में दाखिला सिर्फ CUET-PG स्कोर से होगा
x
दिल्ली यूनिवर्सिटी में सत्र 2025-26 के लिए पीजी दाखिले शुरू, आवेदन की अंतिम तारीख 6 जून निर्धारित की गई है।

अब DU में PG में दाखिला सिर्फ CUET-PG स्कोर से होगा

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पीजी दाखिलों की प्रक्रिया शुरू की, सभी कोर्सों में CUET-PG 2025 स्कोर से ही मिलेगा प्रवेश, आवेदन 6 जून तक


दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अपने पोस्टग्रेजुएट (पीजी) कोर्सों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक छात्र 6 जून 2025 की रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि इस बार सभी पीजी कोर्सों में प्रवेश सिर्फ CUET-PG 2025 स्कोर के आधार पर ही होगा।

बीटेक कोर्सों के लिए JEE मेन स्कोर अनिवार्य

पीजी के साथ-साथ बीटेक कोर्सों के लिए भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बीटेक कोर्सों में प्रवेश JEE (Main) 2025 के कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) के आधार पर होगा। दिल्ली विश्वविद्यालय बीटेक के तहत तीन कोर्स ऑफर कर रहा है — कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग।

छात्रों को सलाह दी गई है कि वे दाखिले से जुड़ी जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर उपलब्ध बुलेटिन्स और दिशानिर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। साथ ही पीजी कोर्सों के लिए pgadmission.uod.ac.in और बीटेक कोर्सों के लिए engineering.uod.ac.in पर जाकर भी अपडेट्स प्राप्त किए जा सकते हैं।

नए कोर्स और बदलाव

दिल्ली विश्वविद्यालय की अकादमिक काउंसिल ने हाल ही में कुछ नए कोर्सों को भी मंजूरी दी है। रामजस कॉलेज में एक साल का 'एडवांस्ड डिप्लोमा इन जापानीज' शुरू किया जा रहा है। वहीं, डिपार्टमेंट ऑफ डिस्टेंस एंड कंटिन्यूइंग एजुकेशन द्वारा फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, इटालियन और पुर्तगाली भाषाओं में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जाएंगे।

इसके अलावा 'अंडरग्रेजुएट करिकुलम फ्रेमवर्क (UGCF) 2022' में भी कुछ संशोधन किए गए हैं। स्किल एनहांसमेंट कोर्स के तहत अब रोबोटिक्स, IoT (Arduino के माध्यम से), और लो-कोड/नो-कोड डेवलपमेंट जैसे विषय जोड़े गए हैं। बायोमेडिकल साइंस में फोरेंसिक एनालिसिस और फोरेंसिक टॉक्सिकोलॉजी को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। फारसी, अरबी और उर्दू की प्रमुख रचनाओं का अंग्रेजी अनुवाद किया जाएगा ताकि छात्रों को बेहतर समझ हो सके।

दिल्ली विश्वविद्यालय ने इस वर्ष पीजी और बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए केवल एंट्रेंस स्कोर आधारित दाखिले की नीति अपनाई है, जिससे पारदर्शिता और मेरिट को प्राथमिकता मिलेगी। वहीं, नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत और स्किल-बेस्ड एजुकेशन को बढ़ावा देने के प्रयास यह संकेत देते हैं कि विश्वविद्यालय अपने पाठ्यक्रमों को समय के साथ अधिक व्यावहारिक और करियर-ओरिएंटेड बना रहा है।

Read More
Next Story