
दूध बेचने से लेकर IPS अफसर बनने तक Manoj Sharma की है काफी प्रेरणादायक कहानी
आईपीएस मनोज शर्मा वर्तमान में महाराष्ट्र पुलिस में आईजी इंस्पेक्टर जनरल के पद पर कार्यरत हैं. उनकी यूपीएससी यात्रा बेहद प्रेरणादायक और असामान्य रही है.
IPS मनोज शर्मा की कहानी संघर्ष, धैर्य और दृढ़संकल्प की मिसाल है. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से आने वाले मनोज शर्मा ने अपनी मेहनत से UPSC परीक्षा पास कर IPS अधिकारी बनने तक का सफर तय किया. वो इन दिनों महाराष्ट्र पुलिस में आईजी (Inspector General) के पद पर कार्यरत हैं.
संघर्षों से भरी UPSC यात्रा
मनोज शर्मा की सफलता साधारण नहीं थी. उन्होंने UPSC परीक्षा को चौथे प्रयास में पास किया. बचपन में वो एक औसत छात्र थे. 12वीं कक्षा में सिर्फ हिंदी छोड़कर सभी विषयों में फेल हो गए थे और 9वीं और 10वीं कक्षा में भी उन्हें ठीक- ठाक नंबर प्राप्त हुए. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. वो एक साधारण और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से थे, जिसके कारण UPSC की तैयारी और कोचिंग की फीस खुद जुटानी पड़ी. इसके लिए उन्होंने टेम्पो चलाया, दूध बेचा, दिल्ली में एक लाइब्रेरी में चपरासी की नौकरी की आटा चक्की में काम किया और कई बार सड़कों पर भी सोना पड़ा.
पत्नी IRS श्रद्धा जोशी का साथ
मनोज शर्मा की सफलता में उनकी पत्नी IRS श्रद्धा जोशी का अहम योगदान रहा. वो उनकी सहपाठी थीं और कठिन समय में हमेशा उनके साथ रहीं. उन्होंने हिंदी और इतिहास में B.A. किया हुआ है. उसके बाद उन्होंने दिल्ली में आकर UPSC की तैयारी शुरू की. पहले तीन प्रयास असफल रहे, लेकिन चौथे प्रयास में 121वीं रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की. IPS मनोज शर्मा की ये प्रेरणादायक कहानी बताती है कि UPSC परीक्षा केवल मेहनत, धैर्य और लगन का खेल है. उनकी कहानी पर आधारित फिल्म 12वीं फेल में विक्रांत मैसी ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसने उनके संघर्ष को और अधिक लोगों तक पहुंचाया.