गांव में रहकर भी आप पूरा कर सकते हैं IAS बनने का सपना, Anshuman Raj ने शेयर किए जरुरी टिप्स
आज के समय में आप किसी भी जगह रहकर यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.
यूपीएससी (UPSC) की तैयारी करने हर किसी के लिए आसान नहीं है. अगर आपने ठान ना ली हो कि आप इस फील्ड में अपना करियर बनाने चाहते हैं. बहुत से लोग इस बात को लेकर परेशान होते दिखाई देते हैं जो गांव या कस्बों में रहते हैं. क्योंकि वो ये सोचते हैं कि परीक्षा की तैयारी के लिए उनके गांव में कोई साधन या कोचिंग नहीं होती. आज के समय में ऐसा कुछ नहीं है. तैयारी करना कोई मुश्किल बात नहीं है. अपनी इस स्टोरी में हम आपके के लिए लेकर आए हैं आईएएस अंशुमन राज (Anshuman Raj) की कहानी जिससे आपको यूपीएससी की तैयारी करने में काफी सहायता मिलेगी.
आपको बता दें, आईएएस अंशुमन राज (Anshuman Raj) तैयारी के लिए किसी भी बड़े शहर में नहीं गए, लेकिन अपनी मेहनत के चलते उन्होंने अपने सपने को पूरा किया. अंशुमान राज बिहार के रहने वाले हैं. उनका गांव उन जगहों में से है, जहां यूपीएससी की तैयारी के लिए उन्हें काफी कम साधन मिले थे. अंशुमन राज ने ग्रेजुएशन कोलकाता से की है. ग्रेजुएशन करने बाद उन्होंने अपने गांव लौटने का फैसला किया और यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. उन्होंने कभी ये नहीं सोचा कि इस तैयारी के लिए बड़े शहर में जाया जाए. क्योंकि उनको अपनी मेहनत और पढ़ाई पर पूरा भरोसा था.
अपने घर के कमरे को उन्होंने सबसे पहले स्टडी रूम बनाया. फिर उसके बाद इंटरनेट का कनेक्शन लिया और तैयारी करना शुरु कर किया. सबसे पहले उन्होंने सिलेबस को अच्छे से पढ़ा और प्री-प्लानिंग की. पढ़ाई के दौरान उन्होंने स्मार्ट वर्क करना शुरु किया. पढ़ाई करते वक्त उन्होने इंटरनेट का सहारा लिया. कड़ी मेहनत, ज्यादा से ज्यादा रिवीजन और आंसर राइटिंग प्रैक्टिस करके आप सफल हो सकते हैं.