दूसरी बार में बनी IAS अफसर, कुछ ऐसा रहा गरिमा अग्रवाल का सफर
IAS Garima Agrawal: मध्य प्रदेश की रहने वाली IAS गरिमा अग्रवाल ने देश की दो सबसे कठिन परीक्षाएं (UPSC Exam और IIIT Entrance Exam) पास करके अपना और अपने परिवार का नाम रोशन किया था.
IAS Success Story: कहते हैं कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती. यदि पूरे मन से कोशिश की जाए तो आप बड़े से बड़े मुकाम को हासिल कर सकते हैं और दुनियाभर में इसके कई उदाहरण है. इसी बीच हम आपको बताने जा रहे मध्य-प्रदेश के खरगोन की रहने वाली गरिमा अग्रवाल की कुछ ऐसी ही कहानी जिन्होंने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर आईपीएस बन गई.
आपको बता दें, आईएएस अधिकारी गरिमा अग्रवाल मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की की रहने वाली हैं. उन्होंने स्कूल की पढ़ाई खरगोन से ही की थी. गरिमा बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होशियार थीं. 10वीं परीक्षा उन्होंने 92 नंबरों से पास की थी और 12वीं उन्होंने 89 अंक से पास की थी. 10वीं 12वीं अच्छे नंबर से पास करके उन्होंने अपने परिवार का नाम रोशन किया था. 12वीं पास करने के बाद गरिमा ने आईआईटी हैदराबाद से अपनी ग्रेजुएशन कम्पलीट की. ग्रेजुएशन कम्पलीट करने बाद गरिमा जर्मनी गई और वहां से उन्होंने अपनी इंटर्नशिप पूरी की थी.
गरिमा भारत वापस लौटी और फिर उसके बाद उन्होंने आईएएस परीक्षा देने का मन बनाया. फिर उसके बाद गरिमा ने यूपीएससी एग्जाम में भाग लिया. आपको बता दें, गरिमा ने इस एग्जाम को अपने पहले अटेम्प्ट में पास कर लिया था. फिर उसके बाद वो आईपीएस अधिकारी भी बन गईं. लेकिन वो यहां ही नहीं रुकी गरिमा को आईएएस अफसर बनने का सपना पूरा करना था. फिर उन्होंने हिम्मत करके एक बार फिर से एग्जाम देने की सोची. जिसके बाद वह आईएएस अधिकारी बन गईं. गरिमा ने साल 2017 में पहली परीक्षा दी थी. फिर उसके बाद साल 2018 में दूसरी उन्होंने उसमें 40वीं रैंक हासिल की थी.