UPSC क्लियर करने के लिए कितने जरुरी हैं नोट्स? Vasu Jain ने दिए टिप्स
x

UPSC क्लियर करने के लिए कितने जरुरी हैं नोट्स? Vasu Jain ने दिए टिप्स

Success Story: वासु ने हमेशा अपने ऊपर भरोसा रखा और बिना कोचिंग के यूपीएससी को पास किया. उन्होंने स्मार्ट स्टडी कर समय की काफी बचत की, जिसका उनको फायदा मिला.


IAS Topper Vasu Jain: यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा में अगर आप सही दिशा में चलते हैं तो आपको इसमें सफलता जरुर मिलेगी. सही रणनीति के साथ आगे बढ़ना इस सफर में बहुत जरूरी है. अपनी इस स्टरी में हम आपको यूपीएससी परीक्षा साल 2020 में पास करने वाले वासु जैन (Vasu Jain) की बताने जी रहे हैं कि कैसे उन्होंने इस परीक्षा को पास करने के लिए सही रणनीति अपनाई. आपको बता दें, वासु जैन (Vasu Jain) ने तीसरे प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 67 हासिल की थी, लेकिन सबसे गौर करने वाली बात ये है ति उन्होंने इसकी तैयारी करने के लिए दौरान कोई भी कोचिंग नहीं ली थी और सेल्फ स्टडी पर भरोसा रखा था.

वासु जैन ने लॉ यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी. वो बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होशियार थे. उसी दौरान उन्हें प्लेसमेंट के लिए उन्होंने 7 कंपनियों में अप्लाई किया था, लेकिन उनका किसी में भी कंपनी में सलेक्शन नहीं हुआ. इससे निराश होकर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करना शुरु कर दिया. यहां से शुरु हुई थी उनकी आईएएस अफसर बनने का सफर. यूपीएससी परीक्षा में उन्हें कई बार असफलता का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी.

जरूरी टिप्स

उम्मीदवारों को तैयारी करने के लिए सबसे पहले एनसीईआरटी की किताबें पढ़े.

पढ़ाई करने के साथ छोटे-छोटे नोट्स बनाएं. ऐसा करने से आपको रिवीजन करने में मदद मिलेगी.

प्रीलिम्स और मेंस एग्जाम की तैयारी के अलावा सही रणनीति बनाए.

यूपीएससी की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको सिलेबस देख लेना चाहिए.

तैयारी करते वक्त इंटरनेट की मदद लें.

कड़ी मेहनत, डेडीकेशन और सही स्ट्रेटजी यूपीएससी में सफलता पाने में खूब मदद होगी.

Read More
Next Story