UPSC की तैयारी के लिए कैसे करें फिक्स करें टाइम मैनेजमेंट? Amit Kale ने बताएं सक्सेस होने के टिप्स
x

UPSC की तैयारी के लिए कैसे करें फिक्स करें टाइम मैनेजमेंट? Amit Kale ने बताएं सक्सेस होने के टिप्स

Success Story: अमित ने बेहतर रणनीति और सही टाइम मैनेजमेंट की बदौलत लगातार दो बार यूपीएससी (UPSC) परीक्षा पास की और आईएएस अफसर बन गए.


यूपीएससी (UPSC) की तैयारी के दौरान उम्मीदवारों को बहुत सी बातों का जरुरी ध्यान रखना होता है और सबसे पहले जो बात आती है वो है टाइम मैनेजमेंट की. कई लोग इस परीक्षा की तैयारी के दौरान सही से टाइम मैनेजमेंट नहीं कर पाते. सफलता पाने के लिए सही रणनीति और सही टाइम मैनेजमेंट बहुत ज्यादा जरुरी है. अपनी इस स्टोरी में हम आपको यूपीएससी (UPSC) परीक्षा को पास कर IAS Officer अमित काले (Amit Kale) की सक्सेस स्टोरी बताने जा रहे हैं. इस परीक्षा के दौरान अमित (Amit Kale Tips) ने एक रणनीति बनाई और टाइम मैनेजमेंट को ध्यान में रखा था.

इन दोनों बातों को ध्यान में रखकर उन्होंने इस यूपीएससी की परीक्षा पास करने में काफी मदद मिली थी. चलिए जानते हैं कि उन्होंने कौन सी रणनीति और कैसे टाइम को फिक्स किया.

Amit Kale ने इस परीक्षा के लिए सबसे पहले सिलेबस की स्टडी की और फोकस किया. फिर उसके बाद उन्होंने सबसे टफ सब्जेक्ट को चुना. उन सब्जेक्ट की लिस्ट तैयार की जो अमित काले को सबसे ज्यादा कठिन लगती थी और फिर उनका एक शेड्यूल बनाया. जिससे उनका कमजोर सब्जेक्ट मजबूत हो गया. लेकिन पहले और दूसरे प्रयास में उन्हें असफलता ही मिली.

इन दो असफलता से उन्होंने अपनी कमजोरी को सुधारा और तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में पास हो गए, साल 2018 में उन्होंने आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया. यूपीएससी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को अमित काले सीमित किताबों के साथ तैयारी करने की सलाह देते हैं.

Read More
Next Story