UPSC की तैयारी के आखिरी दिनों में कैसे रखें धैर्य? Saurav Pandey ने बताए जरुरी काम की बातें...
x

UPSC की तैयारी के आखिरी दिनों में कैसे रखें धैर्य? Saurav Pandey ने बताए जरुरी काम की बातें...

Success Story: कई असफलता मिलने के बाद सौरव ने कभी हार नहीं मानी और आईएएस अफसर बनने का सपना पूरा किया.


Success Story Of IAS Topper Saurav Pandey: किसी भी काम में सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की सबसे ज्यादा जरुरत होती है. जहां आपने अपने मेहनत में कोई कमी छोड़ी वहीं आपको असफलता का सामना करना पड़ता है. साथ ही कड़ी मेहनत के बाद सबसे ज्यादा धैर्य की भी जरुरत होती है. खासकर यूपीएससी की परीक्षा में सफलता पाने के लिए धैर्य की जरूरत होती है. इस परीक्षा में कई उतार-चढ़ाव उम्मीदवार को देखने पड़ते हैं. जो उम्मीदवार धैर्य रखकर आगे बढ़ता हैं. उसे सफलता हासिल होती है. लेकिन ये धैर्य लाए कैसे आप ये सोच रहे होंगे.

तो आप परेशान नहीं हो हम अपनी इस स्टोरी में आपको यूपीएससी (UPSC) परीक्षा 2019 में सफलता पाने वाले सौरव पांडे (Saurav Pandey) के बताए गए टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको इस परीक्षा की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी. आपको बता दैं, उन्हें सफलता आखिरी प्रयास में मिली. कई असफलताओं का सामना करने पर उन्होंने तैयारी करना ही छोड़ दिया था, लेकिन उनके घरवालों ने और दोस्तों ने उनको टूटने नहीं दिया उनका पूरा सपोर्ट किया.

सौरव पांडे और उनका परिवार वाराणसी का रहने वाला है. ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने नौकरी करना शुरु कर दिया था. नौकरी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया. उन्होंने ये ठान लिया था कि मैं अपने सपने को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोडूगां. फिर क्या था वो कड़ी मेहनत करते रहें. साल 2014 में उन्होंने पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी. जिसमें वो फेल हो गए. इसके बाद उन्हें लगातार चार बार परीक्षा दी, लेकिन असफलता हाथ लगी. 5 बार फेल होने के बाद उन्होंने हार मान ली थी. लेकिन उनके परिवार और दोस्तों ने उनका फूल सपोर्ट किया और आखिरी प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 66 हासिल कर आईएएस अफसर बन गए.

Read More
Next Story