पांच बार नाकामी लेकिन नहीं मानी हार, Nupur Goel ने ऐसे पास की यूपीएससी
x

पांच बार नाकामी लेकिन नहीं मानी हार, Nupur Goel ने ऐसे पास की यूपीएससी

Success Story: UPSC की परीक्षा में वो लगातार 5 बार फेल हुई थी, लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी और आखिरी अपने सपने को पूरा किया.


IAS Nupur Goel Success Story: यूपीएससी (UPSC) का सफर तय करना सबसे ज्यादा मुश्किल में से एक है. ये एक ऐसा सफर है जिसमें कई उम्मीदवार को बहुत ही असफलताओं का सामना करना पड़ता है. अपनी इस स्टोरी में हम आपको नूपुर गोयल (Nupur Goel) की सक्सेस स्टोरी बताने जा रहे है, जिन्होंन खुद कई असफलताओं का सामना करना पड़ा था. उन्होंने साल 2019 की परीक्षा में ऑल इंडिया में 11 रैंक हासिल की थी. नूपुर अपने पहले प्रयास में ही इंटरव्यू तक पहुंच गई थी, लेकिन उनका संघर्ष काफी आगे चक चला था, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आईएएस बनकर घरवालों का नाम रोशन किया.

आपको बता दें, नूपुर गोयल दिल्ली की रहने वाली हैं. डीएवी कॉलेज से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की और उसी दौरान यूपीएससी की तैयारी करना शुरु कर दी थी. नूपुर ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन से इंजीनियरिंग की डिग्री पाई थी. फिर इसके बाद उन्होंने इग्नू से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर की पढ़ाई पूरी की थी. उन्होंने यूपीएससी क परीक्षा के पहले ही प्रयास में प्रीलिम्स और मेंस में एग्जाम क्लियर कर लिया था. लेकिन जब इंटरव्यू की बात आई तो उन्हें उसमे असफलता का सामना करना पड़ा. दूसरे और तीसरे प्रयास में भी वो इंटरव्यू तक पहुंचीं, लेकिन फेल हो गई.

चौथे प्रयास में भी उनको हार ही मिली. जिसके बाद उन्होने इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी करना शुरु कर दिया था. लेकिन उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए साथ-साथ तैयारी भी की और पांचवे प्रयास में वो आईएएस बनकर उभरी. अपने सपने को पूरा करने के साथ- साथ उन्होंने अपने घरवालों का नाम रोशन किया. वो कहते है ना ‘Success की सबसे खास बात है की, वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है’ ठीक ऐसा ही हुआ उनके साथ.

Read More
Next Story