कई परीक्षाओं में 10 बार फेल होने के बाद कैसे बनें Ujjwal Kumar ऑफिसर
x

कई परीक्षाओं में 10 बार फेल होने के बाद कैसे बनें Ujjwal Kumar ऑफिसर

Ujjwal Kumar Story: कई परीक्षाओं में फेल होने के बावजूद उज्जवल (Ujjwal) लगातार मेहनत करते रहे और सफल हो गए.


UPSC Topper Tips: अगर किसी व्यक्ति ने अपने सपने को पूरा करने के लिए ठान ली तो, उसे अपनी मंजिल जरूर मिल जाती है. अपनी इस स्टोरी में आज हम आपको बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) प्रोबेशन सर्विस ऑफिसर उज्जवल कुमार (Ujjwal Kumar) की प्रेरणादायक स्टोरी बताने जा रहे हैं. जिससे आपको आपको अपने सपने को पूरा करने में मदद मिलेगी. एनडीए (NDA), सीडीएस (CDS) और यूपीएससी (UPSC) के अवाला 10 परीक्षाओं में फेल होने के बाद भी उज्जवल ने अपने आप को कभी हारा महसूस नहीं होने दिया और अपनी कड़ी मेहनत पर पूरा विश्वास रखा. उन्होंने बीपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया में 196 रैंक हासिल की थी.

बचपन से उज्जवल कुमार अपना डिफेंस सर्विसेस में करियर बनाना चाहते थे. उन्होंने इस सर्विसेस में आने के लिए कई बार सिलेक्शन बोर्ड (SSB) की परीक्षा दी, लेकिन उन्हें सिर्फ असफलता हासिल हुई. फिर इसके बाद उन्होंने सोचा यूपीएससी की परीक्षा दी जाए, लेकिन अफसोस इसमें भी उनको असफलता का सामना करना पड़ा था. इन सब के बाद उन्होंने ठान ली कि वो अपनी किस्मत खुद लिखेंगे. उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. आखिरकार सालों की मेहनत रंग लाई और बीपीएससी परीक्षा में उन्हें सफलता मिल गई.

उज्जवल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि सिविल सेवा की परीक्षा हो या कोई भी तैयारी करते वक्त कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और लगातार कड़ी मेहनत करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा उम्मीदवारों को उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. चाहे कुछ भी हो जाए कितनी भी बार फेल हो जाएं लेकिन अपनी किस्मत को दोष ना दें. वो कहते है ना असफलता में ही सफलता का राज छिपा है. ऐसा ही उनका मानना है.

Read More
Next Story