इंटरव्यू में हो रहे हैं फेल, तो IAS Ashutosh Kulkarni से लें टिप्स
Ashutosh Kulkarni Success Story: सिविल सेवा के इंटरव्यू में अगर आप हो रहे हैं फेल. तो कई बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरत है.
यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा में बहुत से उम्मीदवार प्री और मेंस को असानी से पास कर लेते हैं, लेकिन इंटरव्यू में जाकर फेल होते दिखाई देते हैं. सफलता के पास जाकर अगर आप अपने सपने को पूरा करने में एक कदम पीछे फेल हो जाते हैं तो बहुत दुख होता है, लेकिन जो लोग शुरुआत से ही इंटरव्यू पर ध्यान देते हैं तो उन्हें मंजिल मिल ही जाती है. अपनी इस स्टोरी में हम आपको आईएएस अफसर आशुतोष कुलकर्णी (Ashutosh Kulkarni) की कहानी बताने जा रहे हैं जिसे पढ़कर आपको काफी मदद मिलेगी. आशुतोष कुलकर्णी भी इंटरव्यू में दो बार फेल हुए थे, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी.
इस परीक्षा के दौरान उन्होंने खुद को काफी मोटिवेट रखा था. अपनी इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे आप इंटरव्यू का 'चक्रव्यूह' तोड़कर पास कर सकते हैं. आपको बता दें, आशुतोष महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. इस पढ़ाई के बाद उन्होंने सिविल सेवा में जाने की सोची. उन्होंने एक, दो बार नबीं बल्कि तीन बार यूपीएससी में असफलता का सामना करना पड़ा थाय इससे उन्होंने गलतियों को पहचाने और सुधारा के बारे में मौका मिला किसी भी फील्ड में जानें के लिए बेहतर रणनीति और कड़ी मेहनत की काफी जरूरत है.
सबसे पहले आप यूपीएससी में पास होने के लिए मेंटली तैयार कर लें. ये ठान लें कि चुनौती और असफलताओं के आगे हार नहीं माननी. इंटरव्यू में फेल होने के बाद हर छोटी बात पर ध्यान दे और उससे सीख लें. इंटरव्यू में सफलता पाने के लिए आपको पढ़ाई के अलावा ओवरऑल डेवलपमेंट पर ध्यान देना पड़ता है.