NEET PAPER LEAK: प्रश्नपत्र लीक को लेकर सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर
x

NEET PAPER LEAK: प्रश्नपत्र लीक को लेकर सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

सीबीआई ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के आयोजन में कथित अनियमितताओं को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है.


NEET PAPER LEAK CASE: सीबीआई ने 5 मई को आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के आयोजन में कथित अनियमितताओं को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. इससे एक दिन पहले केंद्र ने घोषणा की थी कि परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच एजेंसी को सौंपी जाएगी.

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर अज्ञात लोगों के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है. बता दें कि करीब 24 लाख छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी है. उन्होंने कहा कि मंत्रालय को कथित कदाचार की जांच की मांग को लेकर कई शहरों में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग माननी पड़ी.

शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 5 मई को आयोजित नीट-यूजी परीक्षा में कथित अनियमितताओं, धोखाधड़ी और कदाचार के कुछ मामले सामने आए हैं. अधिकारी ने कहा कि परीक्षा प्रक्रिया के संचालन में पारदर्शिता के लिए समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया कि मामले को व्यापक जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया जाए.

Read More
Next Story