Neet UG Dress Code: नीट परीक्षा के बदले नियम, जूते किए बैन जानें ड्रेस कोड के साथ पूरी लिस्ट
x
Neet UG Dress Code Rules for NEET exam

Neet UG Dress Code: नीट परीक्षा के बदले नियम, जूते किए बैन जानें ड्रेस कोड के साथ पूरी लिस्ट

नीट यूजी परीक्षा देने वाले बच्चों को पेन साथ में नहीं लाना है. साथ ही उन्हें परीक्षा केंद्र पर ही पेन मिलेगा. दोपहर 1:30 के बाद किसी को अंदर नहीं आने दिया जाएगा.


NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा रविवार को होनी है. पिछले वर्ष की तरह किसी तरह का विवाद न हो इसे ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड के नियमों में बदलाव किया गया है. जिसका उद्देश्य नकल को रोकना है. नियमों के तहत जूतों को पहनना वर्जित कर दिया गया है. पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग अलग ड्रेस कोड तैयार किया गया है. ये सर्वविदित है कि NEET-UG परीक्षा में प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा रहती है और अभ्यर्थी इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने की हर संभव कोशिश करते हैं. इसी कड़ी में कुछ गलत लोग छात्रों को नकल या पेपर लीक जैसे प्रलोभन में फंसा लेते हैं. नकल और पेपर लीक को रोकने के लिए तमाम कवायदें की जाती हैं और इस बार भी की गयी हैं.

सभी परीक्षार्थियों को इस नए ड्रेस कोड से अवगत होना बेहद जरुरी है ताकि सिर्फ इस एक वजह से वो परीक्षा देने से वंछित न रह जाएँ. तो ध्यान दीजिये इन नियमों पर.


पुरुष उम्मीदवारों के लिए नियम

आधी बाजू की शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं. इसी के साथ वो सिंपल ट्राउजर या पैंट पहनकर आए. चप्पल या लो-हील्ड सैंडल कैरी करें. महिलाएं हेयरबैंड, कड़ा, बेल्ट, स्कार्फ, अंगूठी, कान के बूंदे, नाक की लौंग, गले का हार, बिल्ला, कलाई घड़ी, ब्रेसलेट, कमैरी, मेटेलिक आइटम, और डिजिटल घड़ी या स्मार्टवॉच नहीं पहन सकते.


महिला उम्मीदवारों के लिए

आधी बाजू की कुर्ती या टॉप और सिंपल सलवार या पैंट कैरी करें. सभी उम्मीदवारों को सादे और हल्के कपड़े पहनने चाहिए. भारी कढ़ाई, मेटल के बटन या भारी डिजाइन वाले कपड़े नहीं पहनने चाहिए.

किसी भी ड्रेस में मेटल के बटन नहीं होने चाहिए. परीक्षा केंद्र के अंदर डिजिटल घड़ी या स्मार्टवॉच की अनुमति नहीं है, लेकिन साधारण एनालॉग घड़ी पहन सकते हैं. सभी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा. परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचें. लेट आने वाले बच्चों को एंट्री नहीं मिलेगी. इस बात का जरुर ध्यान दें डमिट कार्ड जरूर रखें.

Read More
Next Story