
Priya Rani की UPSC सफलता की कहानी: जानिए कैसे पाई उन्होंने IAS बनने की मंजिल
Priya Rani को गांव ने पढ़ाई से रोका फिर भी बिना किसी की सुने वो बनी IAS ऑफिसर.
प्रिय रानी, बिहार के एक छोटे से गांव की लड़की जिनकी पढ़ाई को लेकर गांववालों ने आपत्ति जताई थी. लेकिन उनके दादा और पिता ने कभी उनका साथ नहीं छोड़ा. पढ़ाई का सपना पूरा करने के लिए उनके दादा ने उन्हें पटना भेजा, जहां प्रिय ने किराए के मकान में रहकर अपनी मेहनत और हौसले से UPSC तक का सफर तय किया.
शिक्षा का सफर
उन्होंने प्राइमरी एजुकेशन Don Bosco School से की थी और फिर उसके बाद 12वीं की पढ़ाई St. Michael Patna से की थी. इंजीनियरिंग में उन्होंने Electrical Engineering BIT Mesra की. इंजीनियरिंग के बाद प्रिय को अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल गई थी, लेकिन उनका सपना कुछ और था IAS बनना. पहली तीन कोशिशों में उन्हें सफलता नहीं मिली. दूसरी बार में उन्हें Indian Defence Service मिला, लेकिन IAS बनने का सपना अब भी बाकी था. चौथी कोशिश में साल 2023 में उन्होंने UPSC में 69वीं ऑल इंडिया रैंक हासिल की और बन गईं IAS ऑफिसर.
आज प्रिय क्या कर रही हैं?
इस समय प्रिय रानी Indian Defence Service में कसौली में अपनी सेवाएं दे रही हैं. उनके द्वारा साझा किए गए अनुभव आज कई छात्रों को प्रेरणा दे रहे हैं. शिक्षा को प्राथमिकता दें और अपने लक्ष्य पर फोकस रखें. मेहनत और आत्मविश्वास से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है. प्रिय रानी की कहानी उन सभी लड़कियों के लिए मिसाल है, जो विपरीत हालात में भी अपने सपनों को सच करने का जज़्बा रखती हैं.