
सिक्योरिटी गार्ड की बेटी ने रचा इतिहास, हिंदी माध्यम से पास की परीक्षा
UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में अंकिता ने 137वीं रैंक हासिल की और हिंदी माध्यम में टॉप किया.
UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में अंकिता कांति ने 137वीं रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया. खास बात यs रही कि उन्होंने हिंदी माध्यम में टॉप किया. अंकिता देहरादून की रहने वाली हैं. उनका सफर संघर्षों से भरा रहा. उनके पिता देवेश्वर कांति एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में काम करते हैं और बैंकों के कैश ट्रांसपोर्ट वाहनों की सुरक्षा करते हैं. उनकी माता उषा कांति एक गृहिणी हैं. अंकिता तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं. आर्थिक तंगी और घरेलू जिम्मेदारियों के बावजूद उन्होंने पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया और अपने लक्ष्य को हासिल किया.
अंकिता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दून मॉडर्न स्कूल, तुंतोवाला, देहरादून से पूरी की. 12वीं कक्षा संजय पब्लिक स्कूल से 96.4% अंकों के साथ पास की और उत्तराखंड में चौथा स्थान प्राप्त किया. इसके बाद DBS कॉलेज से बीएससी (B.Sc) और DAV कॉलेज से एमएससी (M.Sc) इन फिजिक्स की पढ़ाई पूरी की. अंकिता ने कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ UPSC की तैयारी भी की और वो भी स्व-अध्ययन (Self-study) के माध्यम से. उन्होंने हिंदी माध्यम में परीक्षा दी और टॉप 40 हिंदी माध्यम के उम्मीदवारों में पहला स्थान प्राप्त किया.
सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने UPSC का इंटरव्यू भी हिंदी में दिया और 137वीं रैंक हासिल की. बिना कोचिंग और सीमित संसाधनों के साथ अंकिता ने ये साबित कर दिया कि अगर हौसला मजबूत हो, तो मुश्किलें भी रास्ता नहीं रोक सकतीं. उनकी कहानी उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं.