बिना कोचिंग UPSC परीक्षा करना चाहते हैं क्लियर, ये कुछ खास टिप्स आ सकते हैं काम
x

बिना कोचिंग UPSC परीक्षा करना चाहते हैं क्लियर, ये कुछ खास टिप्स आ सकते हैं काम

IAS Success Story Hindi: कोई भी परीक्षा में पास होने के लिए सेल्फ स्टडी काफी ज्यादा जरुरी होती है और Vishal Saraswat ने इसी मंत्र को फॉलो करके अपने लक्ष्य को हासिल किया.


UPSC यानी की सिविल सेवा परीक्षा के लिए ज्यादातर कैंडिडेट का एक मन में सवाल होता है कि क्या इस कठिन परीक्षा के लिए कोचिंग लेनी जरूरी होता है? क्या हम सेल्फ स्टडी से इस परीक्षा को पास कर सकते हैं? लेकिन हम आपको बताते हैं कि सभी कैंडिडेट्स की राय अलग होती है. कोई कैंडिडेट कोचिंग की मदद लेता है, तो कोई कोचिंग न लेने की ठान लेता है और सेल्फ स्टडी करने में विश्वास रखता है. अपनी इस स्टोरी में हम आपको सिविल सेवा में सफलता हासिल करने वाले विशाल सारस्वत (Vishal Saraswat) की स्टोरी बताने जा रहे है कि कैसे उन्होंने इस परीक्षा को सेल्फ स्टडी से क्लियर की.

आपको बता दें, उन्होंने सबसे पहले एक संकल्प लिया कि वो इस परीक्षा को बिना कोचिंग के पास करेंके और तैयारी करने का फैसला लिया. इस तैयारी को करने के बाद उन्हें दूसरे प्रयास में उन्हें मन मुताबिक सफलता भी मिल गई थी. चालिए पहले उनके बारे में जानते हैं. विशाल सारस्वत मथुरा के रहने वाले हैं. विशाल ने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी की तैयारी करना शुरु कर दिया था. सबसे पहले विशाल ने अपनी कमजोरियों और मजबूती का आकलन किया. जिससे उन्हें इस परीक्षा की तैयारी करने में काफी मदद मिली. फिर एक रणनीति बनाई. सिलेबस के अनुसार किताबों का खरीदा और एक शेड्यूल बनाकर उसे फॉलो किया.

जरुरी टिप्स

विशाल का मानना है कि अगर आपको यूपीएससी परीक्षा को लेकर सही जानकारी नहीं है, तो आप कोचिंग की मदद ले सकते हैं.

अगर आपके पास सही जानकारी और संसाधन हैं, तो सेल्फ स्टडी करके इस परीक्षा को पास कर सकते हो.

इंटरनेट की मदद से आप सेल्फ स्टडी कर सकते हैं और किसी भी चुनौतियों का डटकर सामना कर सकते हो.

परीक्षा की तैयारी करने से पहले खुद को मेंटली प्रिपेयर करें. क्योंकि कई बार आपको असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है.

सिलेबस के लिए एक अच्छी रणनीति बनाएं. बेसिक्स क्लियर करें. एनसीईआरटी की किताबों को खूब पढ़े.

कड़ी मेहनत, सही रणनीति, रिवीजन, आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस ये सभी आपको सफलता दिलाएगी.

Read More
Next Story