Success Story: खराब अंग्रजी के बावजूद बनीं Surbhi Gautam IAS Officer, पढ़ाई के लिए छोड़ा गांव
Surbhi Gautam Success Story: यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा के लिए सुरभि गौतम ने काफी कड़ी मेहनत की और एक शानदार रैंक हासिल की.
UPSC Success Story: यूपीएससी की पढ़ाई अपने आप में ही सबसे कठिन परीक्षा में से एक है. ऐसी एक गजब की सक्सेस स्टोरी हम अपने इस आर्टिकल में लेकर आए है. जो अपनी हायर एजुकेशन के लिए गांव को छोड़कर एक शहर में आई. इतना ही नहीं वो ठीक से अंग्रेजी बोल भी नहीं पाती थीं. जी हां, उनका नाम है आईएएस सुरभि गौतम (Surbhi Gautam). जिन्होंने अपनी कमजोरी को ताकर बनाया और अपने सपने को पूरा किया. सुरभि गौतम (IAS Surbhi Gautam) अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ बनाने के लिए रोज अभ्यास किया करती थी. अपनी पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा देने का फैसला कर लिया था.
आपको बता दें, सुरभि (Surbhi Gautam success story) मध्य प्रदेश एक छोटे से गांव से हैं. उनके पिता एक वकील हैं और मां एक टीचर हैं. सुरभि (Surbhi Gautam UPSC) ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने ही गांव से की थी. जिस स्कूल में वो पढ़ने जाती थीं वहां ज्यादा सुविधा नहीं थी. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनने का सपना देखा. बचपन से ही वो पढ़ने में काफी तेज थी. 12वीं की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का फैसला किया और सफलता पाई. आपको बता दें, सुरभि (Surbhi Gautam News) ने भोपाल से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन (electrical engineering) में इंजीनियरिंग की थी.
गांव की रहने वाली लड़की ने सबसे पहले अंग्रेजी में अपनी पकड़ बनाई. इसके चलते उन्हें कॉलेज के शुरुआती दिनों में अंग्रेजी बोलने में काफी मुश्किल होती थी. जिसकी वजह से उनका कभी-कभी मजाक भी बनाया जाता था. लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और अपने जज्बे को लगातार प्रयास करने में बदला. वो रोज 10 शब्द नए सीखती थी और रोज बोलने की कोशिश करती थी. इन सब के बावजूद उन्होंने सिविल सर्विस परीक्षा में पाई 50वीं रैंक हासिल की थी.