
Success Story: Pradeep Singh की मेहनत की वो मिसाल, जो बना देश का टॉपर
IAS अधिकारी प्रदीप सिंह की प्रेरणादायक सफलता की कहानी, जिन्होंने ऑफिस की लंच ब्रेक में पढ़ाई करके UPSC में देशभर में टॉप किया.
हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले प्रदीप सिंह ने 2019 में UPSC CSE में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी. ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने SSC की तैयारी की और दिल्ली के टैक्स विभाग में नौकरी मिल गई, लेकिन IAS बनने का सपना उन्होंने छोड़ा नहीं. नौकरी के दौरान जब भी थोड़ा समय मिलता, प्रदीप उसका इस्तेमाल पढ़ाई में करते थे. वो ऑफिस जल्दी खत्म करके लंच ब्रेक में पढ़ाई करते और YouTube से भी तैयारी करते थे. अगर ऑफिस में काम कम होता, तो सीनियर्स से इजाजत लेकर घर जल्दी चले जाते थे पढ़ने के लिए.
उनके ऑफिस के लोगों ने भी उनका पूरा सहयोग किया था. प्रदीप सिंह का मानना है कि UPSC बिना समय का सही उपयोग किए नहीं निकाला जा सकता. उन्होंने अपनी दिनचर्या को ऐसा बनाया कि पढ़ाई और काम दोनों को बैलेंस कर सकें.
श्वेता अग्रवाल एक किराना दुकानदार की बेटी हैं. उन्होंने 2016 में UPSC में 19वीं रैंक हासिल करके IAS बनीं. पहले प्रयास में उन्हें IRS सेवा मिली, फिर 141वीं रैंक मिली लेकिन IAS नहीं मिला. तीसरी बार में उनका सपना पूरा हुआ. सपना छोटा या बड़ा नहीं होता, मेहनत सच्ची होनी चाहिए. समय की कद्र और लगातार कोशिश से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.