Success Story: Sarthak Agrawal ने एक साल में पूरी कर ली थी UPSC परीक्षा की तैयारी, कैसे आइए जानते हैं...
कई लोगों की प्लानिंग ऐसी होती है कि वो कम समय में ही सफलता प्राप्त कर लेते हैं. आज आपको ऐसे ही शख्स की कहानी बताएंगे.
UPSC की परीक्षा में ज्यादातर कैंडिडेट्स अपने पहले ही प्रयास में इसको पास करने की कोशिशल करते हैं कुछ सफलता पा लेते हैं और कुछ नहीं पा पाते. कुछ कैंडिडेट्स की प्लानिंग इतनी जबरदस्त होती है कि वो पहले ही प्रयास में कारगर हो जाते हैं, जबकि कई लोगों को दोबारा मेहनत करनी पड़ती है. आज अपनी इस स्टोरी में हम आपको उस शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने पहले ही प्रयास में इस परीक्षा को पास करके अपने सपने को पूरा किया. सार्थक अग्रवाल (Sarthak Agrawal) ने एक साल में तैयारी करके और सफलता पाकर आईएएस अफसर बनने का सपना पूरा किया.
सार्थक अग्रवाल (Sarthak Agrawal) दिल्ली के रहने वाले हैं. वो बचपन से ही पढ़ने में बहुत होशियार थे. उन्होंने साल 2014 में सीबीएसई बोर्ड में टॉप किया था. ग्रेजुएशन की डिग्री लेकर वो पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए विदेश चले गए थे. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की थी. जब भारत वापस आए तो उन्होंने सिविल सेवा में जाने का फैसला किया. एक साल में उन्होंने इस परीक्षा को पास करने की रणनीति बनाई जिसमें वो सफल रहे. सार्थक अग्रवाल ने इस परीक्षा को पास करने के लिए एक स्ट्रेटजी अपनाई थी.
उनके जो सिलेबस में था उसको उन्होंने काफी गहराई से पढ़ा. सार्थक के अनुसार पढ़ाई का एक शेड्यूल बनाना चाहिए. उसके हिसाब से पढ़ाई करनी होती है. उन्होंने कुछ किताबों और इंटरनेट की मदद से पूरे एक साल में अपनी तैयारी की. हर उम्मीदवार को हर दिन अखबार पढ़ना चाहिए इससे आपकी तैयारी में मदद मिलेगी. हर कैंडिडेट्स को सही दिशा में कड़ी मेहनत करनी चाहिए. पढ़ाई करते वक्त शॉर्ट नोट्स जरुर बनाए. बार-बार रिवीजन करें. ये ही सफलता का राज है.