हरियाणा की स्वाति फोगाट दंगल गर्ल नहीं, बल्कि UPSC की चैंपियन बनीं
x

हरियाणा की स्वाति फोगाट दंगल गर्ल नहीं, बल्कि UPSC की चैंपियन बनीं

शुरू से ही पढ़ाई में रुचि रखने वाली स्वाति ने दिल्ली के कमला नेहरू कॉलेज में जियोग्राफी ऑनर्स की पढ़ाई की.


हरियाणा के चरखी दादरी जिले के मोधी गांव की रहने वाली स्वाति फोगाट ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 306वीं रैंक हासिल कर अपने राज्य और परिवार का नाम रोशन किया है. जहां हरियाणा खेलों के क्षेत्र में पहले से ही प्रसिद्ध है. अब वहां के युवाओं का जलवा सिविल सेवा में भी दिखने लगा है. 28 साल की स्वाति ने अपनी पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से शुरू की और आगे की पढ़ाई के लिए खेल विद्यालय में दाखिला लिया. शुरू से ही पढ़ाई में रुचि रखने वाली स्वाति ने दिल्ली के कमला नेहरू कॉलेज में जियोग्राफी ऑनर्स की पढ़ाई की और वहीं से UPSC की तैयारी शुरू कर दी.

पहली बार में नहीं हुआ चयन, लेकिन नहीं मानी हार

पहले प्रयास में वो इंटरव्यू तक पहुंचीं, लेकिन चयन नहीं हो पाया. फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और पढ़ाई में जुटी रहीं. उनके दादा प्रताप सिंह नंबरदार से प्रेरणा लेकर उन्होंने ठान लिया कि वो सिविल सेवा में जाएंगी और लोगों की सेवा करेंगी.

सपने और मेहनत का मिला फल

स्वाति इस समय जयपुर की बनस्थली यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रही हैं. उन्होंने NET और JRF परीक्षाएं भी पास की हैं और कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से जियोग्राफी में MSc की डिग्री ली है. पीएचडी की पढ़ाई के साथ-साथ UPSC की तैयारी करना आसान नहीं था, लेकिन उनके जुनून और मेहनत ने उन्हें सफलता दिलाई.

परिवार में खुशी का माहौल

स्वाति की सफलता के बाद परिवार में खुशी की लहर है. उनके पिता ने बताया कि ये उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी है. उन्होंने कहा, स्वाति बचपन से ही पढ़ाई में आगे रही है और आज उसने हमारा सपना पूरा कर दिखाया.

Read More
Next Story