
UPPSC PCS Success Story: डांसिंग टीचर जावेद आलम ने अनोखे अंदाज में क्रैक किया PCS एग्जाम
UPPSC PCS सफलता की कहानी जिसमें जावेद आलम एक डांसिंग टीचर थे. कैसी की कड़ी मेहनत.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा PCS परीक्षा 2023 का परिणाम पिछले महीने घोषित किया गया था. इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश सरकार के अलग-अलग विभागों में नियुक्त किया जाएगा. जावेद आलम जो पहले एक प्राथमिक स्कूल में टीटर थे, अब UPPSC PCS परीक्षा पास करके सीनियर लेक्चरर DIET यानी District Institute of Education & Training बन गए हैं. जावेद आलम पढ़ाने का एक बहुत ही अनोखा तरीका अपनाते हैं. वो बच्चों को सिर्फ किताबों से नहीं, बल्कि डांस और क्रिएटिव एक्टिविटीज से पढ़ाते थे. उनकी कक्षाओं में बच्चे नाचते-गाते हुए पढ़ाई करते थे, जिससे पढ़ाई एक खेल की तरह लगती थी. इस तरीके से बच्चे जल्दी सीखते और पढ़ाई का आनंद भी लेते.
जावेद आलम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जावेद UPPSC ऑफिस के बाहर डांस करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो 14 मार्च को शूट किया गया था, लेकिन उनके PCS परीक्षा में सफल होने के बाद यह तेजी से वायरल हो गया. लोग उनकी सफलता का जश्न मनाते हुए उनके आत्मविश्वास और मेहनत की तारीफ कर रहे हैं.
UPPSC PCS 2023 में महिलाओं का शानदार प्रदर्शन
इस साल की PCS परीक्षा में महिलाओं ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. कुल 364 चयनित उम्मीदवारों में से 110 लड़कियां हैं. खास बात ये है कि 39 SDM पदों में से 19 पद महिलाओं ने हासिल किए हैं. ये दिखाता है कि महिलाएं भी बड़े पदों पर अपनी जगह बना रही हैं और समाज में नई मिसाल कायम कर रही हैं. जावेद ने पढ़ाने का एक अलग तरीका अपनाया, जिससे बच्चे पढ़ाई में दिलचस्पी लेने लगे. एक साधारण स्कूल टीचर होते हुए भी उन्होंने बड़े सपने देखे और मेहनत से उन्हें पूरा किया. पढ़ाई को बोझ न समझें, उसे एक खेल की तरह मजेदार बनाएं.