UPSC Success Story: किसान की दो बेटियों ने कैसे हासिल की IAS और IPS बनने में सफलता
x

UPSC Success Story: किसान की दो बेटियों ने कैसे हासिल की IAS और IPS बनने में सफलता

तमिलनाडु के कडलूर जिले से आने वाली दो बहन सुश्मिता रमणाथन और ऐश्वर्या रमणाथन ने कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बल पर IAS और IPS अधिकारी बनने का सपना साकार किया.


तमिलनाडु के कडलूर जिले से आने वाली दो बहनें सुश्मिता रमणाथन और ऐश्वर्या रमणाथन ने कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बल पर IAS और IPS अधिकारी बनने का सपना साकार किया. ये दोनों बहनें एक किसान परिवार से हैं और बचपन से ही आर्थिक परेशानियों का सामना कर रही थीं. उनके पास पढ़ाई के लिए सीमित संसाधन थे, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. साल 2004 की सुनामी में उन्होंने अपना घर तक खो दिया, लेकिन इस कठिन परिस्थिति ने उनके हौसले को और मजबूत बना दिया.

इन दोनों बहनों ने UPSC परीक्षा की कठिन चुनौतियों का सामना किया और सफलता हासिल की. ऐश्वर्या रमणाथन ने साल 2018 में पहली बार UPSC परीक्षा पास की और रेलवे अकाउंट्स सर्विस (RAS) में चयनित हुईं, लेकिन वो संतुष्ट नहीं थीं, इसलिए साल 2019 में फिर से परीक्षा दी और ऑल इंडिया रैंक (AIR) 44 हासिल करके IAS अधिकारी बनीं.

आज वे तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में एडिशनल कलेक्टर (डेवलपमेंट) के रूप में कार्यरत हैं. दूसरी ओर सुश्मिता रमणाथन ने पांच बार UPSC परीक्षा में असफलता झेली, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. छठी बार 2022 में सफलता मिली और उन्होंने AIR 528 प्राप्त कर IPS अधिकारी बनने का सपना पूरा किया. वो अब आंध्र प्रदेश कैडर में काकीनाडा जिले की असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) के रूप में सेवाएं दे रही हैं.

इन बहनों की कहानी ये दिखाती है कि अगर मेहनत, समर्पण और संघर्ष करने की हिम्मत हो तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती. उन्होंने साबित कर दिया कि सपने सच करने के लिए परिस्थितियां नहीं, बल्कि मेहनत मायने रखती है.

Read More
Next Story