अमित शाह ने झारखण्ड में कहा आदिवासी लड़की से शादी करने पर घुसपैठियों को नहीं मिलेगी जमीन
झारखण्ड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के लिए सोमवार को अंतिम दिन था. अमित शाह ने घुसपैठियों को लेकर जो कहा वो बांग्लादेश से आने वाले अवैध शरणार्थियों के सन्दर्भ में था. केंद्रीय गृह मंत्री ने प्रदेश की निवर्तमान सरकार पर घुसपैठियों को शरण देने का आरोप लगाया.
Jharkhand Assembly Elections : झारखण्ड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार ताहम चुका है. पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा और इंडिया अलायन्स पर जमकर हमला बोला. गृह मंत्री ने कहा कि अगर कोई घुसपैठिया आदिवासी लड़की से शादी करता है तो हमारी सरकार आने पर उसके नाम पर जमीन को हस्तांतरित नहीं होने दिया जाएगा. यहाँ घुसपैठिये से बांग्लादेश से आने वाले अवैध शरणार्थियों को लेकर इशारा किया गया. साथ ही ये आरोप लगाया कि जेएमएम और कांग्रेस की सरकार इन्हें बढ़ावा देती है.
जेएमएम और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने प्रचार के दौरान कहा कि झामुमो और कांग्रेस दोनों ने झारखंड को बर्बाद कर दिया है. अमित शाह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप भाजपा को वोट करें. विधानसभा चुनाव राज्य का भविष्य तय करने वाला चुनाव होता है. अमित शाह ने जनता के सामने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाइए, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मोदी जी के नेतृत्व में झारखंड को सबसे समृद्ध राज्य बनाएंगे.
झारखंड की सरकार निक्कमी
गृहमंत्री अमित शाह ने जनता के सामने ये भी वादा किया कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर यहाँ रजगार के अवसर बढ़ाये जायेंगे ताकि यहाँ के युवा को प्रदेश से बाहर नौकरी के लिए न जाना पड़े. शाह ने राज्य की निवर्तमान सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि ये सरकार निकम्मी है. झारखंड देश का सबसे समृद्ध राज्य है, लेकिन इसका दुर्भाग्य है कि यहां की जनता सबसे गरीब है. प्रदेश सरकार के निक्कमे पन की वजह से यहाँ की जनता को मजबूरी में काम धंधे के लिए देशभर के अलग अलग शहरों में जाना पड़ता है.
इंडिया गठबंधन पर घोटालों का आरोप
केंद्रीय गृह मंत्री ने सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार पर घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की इस सरकार (झामुमो-कांग्रेस-राजद) ने मनरेगा में 1,000 करोड़ रुपये का घोटाला किया, 300 करोड़ रुपये का भूमि घोटाला किया, 1,000 करोड़ रुपये का खनन घोटाला किया और हजारों करोड़ रुपये का शराब घोटाला किया. हमारी सरकार आने पर इन सब घोटालों के लिए ज़िम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी.
Next Story