Exit Poll 2024: यूपी में एनडीए की बल्ले बल्ले, एग्जिट पोल में एनडीए 400 के पार
x

Exit Poll 2024: यूपी में एनडीए की बल्ले बल्ले, एग्जिट पोल में एनडीए 400 के पार

आम चुनाव 2024 के सभी सात चरणों के लिए मतदान समाप्त हो चुका है. अब नतीजों का इंतजार है. औपचारिक नतीजे 4 जून को आएंगे. लेकिन उससे पहले हम आपको एग्जिट पोल के जरिए लोगों का मिजाज बताएंगे


LokSabha Election Exit Poll 2024: आम चुनाव 2024 के सभी चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है. अब देश की 140 करोड़ जनता को नतीजों का इंतजार है. औपचारिक नतीजों का ऐलान 4 जून को होगा. लेकिन उससे पहले हम एग्जिट पोल के जरिए बताएंगे कि क्या एक बार फिर मोदी सरकार या बदलाव के लिए मतदान किया है. यहां पर सभी राज्यों की लोकसभा सीटों के बारे में जानकारी देंगे जिससे आप अंदाजा लगा पाएंगे कि देश की कमान कौन संभालेगा.

543 सीटों पर हुआ है मतदान

बता दें कि 2019 की तरह की 2024 के आम चुनाव को सात चरणों में कराया गया था. इन सात चरणों में मतदान का प्रतिशत 2019 से कम रहा है. वोटिंग प्रतिशत में कमी को लेकर भी तरह तरह की बातें होती रही हैं, कुछ जानकार जहां गर्मी को जिम्मेदार बता रहे हैं वहीं कुछ सियासी पंडितों के मुताबिक मतदाताओं में उदासीनता रही है.


Live Updates

  • 1 Jun 2024 2:53 PM GMT

    पंजाब में इंडी गठबंधन आगे

    पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीट है.यहां पर एनडीए के खाते में 26 फीसद मत मिलते नजर आ रहे हैं. यहां पर एनडीए का मतलब बीजेपी है. एनडीए को 2 से चार सीट मिल सकती है. जबकि इंडिया को यहां सात से 9 सीट मिल सकती है.

  • 1 Jun 2024 2:42 PM GMT

    हरियाणा में बीजेपी को नुकसान

    हरियाणा में लोकसभा की कुल 10 सीट है.यहां पर बीजेपी के खाते में 6 से 8 जा सकती है. वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में 2 से 4 सीट जा सकती है. बीजेपी को 48 फीसद वोट मिलते नजर आ रहे हैं जबकि कांग्रेस के खाते में 44 फीसद सीट मिलती नजर आ रही है. 

  • 1 Jun 2024 2:32 PM GMT

    दिल्ली में एनडीए को 6 से 7 सीट

    दिल्ली में लोकसभा की कुल 7 सीट है.यहां पर बीजेपी के खाते में 6 से सात जा सकती है. वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में शून्य से 1 सीट जा सकती है. एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर मनोज तिवारी के लिए स्थिति अच्छी है.

  • 1 Jun 2024 2:17 PM GMT

    गोवा में बीजेपी-कांग्रेस एक एक सीट

    गोवा में लोकसभा की कुल 2 सीट है.यहां पर बीजेपी को 52 फीसद और इंडिया गठबंधन के खाते में 43 फीसद वोट मिलते नजर आ रहे हैं. यहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों को एक एक सीट मिल सकती हैं.

  • 1 Jun 2024 2:13 PM GMT

    गुजरात में बीजेपी का प्रदर्शन कायम

    गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीट है.यहां पर बीजेपी को 25 से 26 सीट मिल सकती है. वहीं कांग्रेस के खाते में शून्य से 1 सीट जा सकती है.

  • 1 Jun 2024 2:06 PM GMT

    राजस्थान में बीजेपी को नुकसान

    राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीट है. यहां पर बीजेपी को 16 से 19 सीट मिलती नजर आ रही है. यहां पर बीजेपी को नुकसान हो रहा है. कांग्रेस को 5 से सात सीट मिल सकती है जबकि अन्य के खाते में 1 से 2 सीट मिल रही है. 

  • 1 Jun 2024 1:55 PM GMT

    मध्य प्रदेश में बीजेपी को शानदार बढ़त

    मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीट है. बीजेपी की यहां सीट की संख्या 28 से 29 हो सकती है. इंडिया गठबंधन यानी कांग्रेस को शून्य से 1 सीट मिल रही है. हालांकि छिंदवाड़ा सीट पर उलटफेर हो सकता है.अगर नकुल नाथ जीते तो कांग्रेस को 1 सीट मिल सकती है. गुना सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया बेहतर करते नजर आ रहे हैं.


  • 1 Jun 2024 1:49 PM GMT

    बीजेपी कर सकती है क्लीन स्वीप

    छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीट है. बीजेपी को यहां 57 फीसद मत मिल रहा है. और सीट की संख्या 10 से 11 हो सकती है. अगर इंडिया गठबंधन यानी कांग्रेस को शून्य से 1 सीट मिल रही है. 

  • 1 Jun 2024 1:44 PM GMT

    झारखंड में बीजेपी आगे लेकिन नुकसान भी

    झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीट है. बीजेपी को इस दफा 8 से 10 सीट का अनुमान है यानी 2 से तीन सीट का नुकसान हो रहा है. जबकि इंडिया गठबंधन को 4 से 6 सीट मिलती नजर आ रही है. यानी इस गठबंधन को करीब 2 सीट का फायदा हो रहा है.

  • 1 Jun 2024 1:36 PM GMT

    बिहार में एनडीए को नुकसान

    बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीट है.यहां पर एनडीए को 29 से 33 सीट का अनुमान है. 2019 की तुलना में बीजेपी को एक से 2 सीट का नुकसान हो रहा है. बीजेपी को 13 से 15 सीट मिलती नजर आ रही है.यहां पर जेडीयू को तगड़ा नुकसान होता नजर आ रहा है. यहां जेडीयू को 9 से 11, आरजेडी को 6 से सात सीट और कांग्रेस के एक सीट मिलती नजर आ रही है. पुर्णिया में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पप्पू यादव के लिए राह आसान लग रही है. लेकिन पाटलिपुत्र से लालू की बेटी मीसा भारती के सामने मुश्किल है.

Read More
Next Story