यूपी में इंडिया गठबंधन पर एनडीए भारी, पीएम मोदी का चला जादू
उत्तर प्रदेश लोकसभा एग्जिट पोल में जो नतीजे सामने आए हैं उसके मुताबिक एक बार फिर एनडीए को जबरदस्त कामयाबी मिलती नजर आ रही है.
UP Lok Sabha Chunav Exit Poll Result 2024 (यूपी लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल परिणाम 2024): उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों का एग्जिट पोल आज शाम को घोषित किया जाएगा. उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए और समाजवादी पार्टी-कांग्रेस के इंडिया गठबंधन के बीच है. उत्तर प्रदेश में साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. 2019 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी (एनडीए गठबंधन) को 64 सीटें नसीब हुई थीं जबकि सपा-बसपा गठबंधन को 15 सीटें मिलीं थीं जबकि कांग्रेस पार्टी महज एक हासिल कर पाई थी.
इस बार सपा ने कांग्रेस पार्टी से गठबंधन किया है जबकि बसपा यूपी की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है. यूपी में लोकसभा चुनाव लड़ रहे नेताओं में राजनाथ सिंह, अखिलेश यादव, डिंपल यादव, इमरान मसूद, महेश शर्मा, करण भूषण सिंह, पंकज चौधरी, रमेश अवस्थी, साक्षी महाराज, अनु टंडन, रवि किशन, दिनेश लाल यादव, अनुप्रिया पटेल, महेंद्र पांडेय, नीरज शेखर की सीटों पर सभी की नजर रहेगी.
Live Updates
- 1 Jun 2024 9:20 PM IST
चाणक्या एजेंसी सर्वे के अनुसार यूपी में भाजपा को 75 सीटें मिलने की संभावना
चाणक्या सर्वे एजेंसी के अनुसार यूपी में NDA को 75 के आसपास सीटें मिलने की संभावना है. वहीं सपा-कांग्रेस के गठबंधन को 18 सीटें मिल सकती है.
- 1 Jun 2024 9:03 PM IST
यूपी में भाजपा को मिले 47% वोट, कांग्रेस को भी मिली बढ़त
न्यूज18 के सर्वे के अनुसार यूपी में भाजपा को 47 फीसदी वोट मिले और एनडीए को 49 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं, कांग्रेस को 10 फीसदी. इंडिया गठबंधन को 34 फीसदी. अन्य को 17 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
- 1 Jun 2024 8:47 PM IST
यूपी में कांग्रेस को मिली 6 सीटें
न्यूज18 पोल के अनुसार यूपी में एनडीए 71 सीटें मिलने का दावा. वहीं इंडिया गठबंधन को कुल 12 सीटें मिलने का दावा किया गया है. इसी के बीच कांग्रेस को 6 सीटें मिलने की संभावना है.
- 1 Jun 2024 7:44 PM IST
PMARQ EXIT POLL- यूपी में एनडीए को मिली 74 सीटें, 'इंडिया' की डुब जाएगी लुटिया
PMARQ EXIT POLL के अनुसार यूपी में एनडीए की जीत पक्की लग रही है. एनडीए को 74 सीटें आ सकती हैं. इसी के साथ सपा-कांग्रेस के गठबंधन को सिर्फ 11 सीटें मिलने का अनुमान है.
- 1 Jun 2024 7:26 PM IST
NDA को जीत का अनुमान
जन की बात एजेंसी ने NDA को 363 से बढ़कर 392 सीटें आने की बात की है. इसी के साथ इंडिया को 141 से 161 सीटें मिलने का अनुमान. इस से तो ये बात साफ होती है कि यूपी भाजपा को जीत हासिल हो सकती है.
- 1 Jun 2024 7:26 PM IST
NDA को जीत का अनुमान
जन की बात एजेंसी ने NDA को 363 से बढ़कर 392 सीटें आने की बात की है. इसी के साथ इंडिया को 141 से 161 सीटें मिलने का अनुमान. इस से तो ये बात साफ होती है कि यूपी भाजपा को जीत हासिल हो सकती है.
- 1 Jun 2024 7:19 PM IST
सी वोटर सर्वे आया सामने इस सिटी में NDA को मिली सिर्फ 2 सीटें
सर्वे एजेंसी सी वोटर के अनुलार तमिलनाडु में इंडिया को 39 सीटें मिली और एडीए को सिर्फ 2 सीटें मिली. AIADMK को 0 सीटें.
- 1 Jun 2024 7:13 PM IST
PMARQ Exit Poll- NDA को मिली 359 और इंडिया गठबंधन को मिली 154 सीटें
सर्वे एजेंसी PMARQ के अनुसार देश में एडीए को 359 सीटें मिली हैं. इंडिया गठबंधन को 154 सीटें दी है. सर्वे एजेंसी मार्टिज (Matrize) ने एनडीए को 353-368 सीटें पाने का अनुमान जताया है और इंडिया गठबंधन को 118-133 सीटें.
- 1 Jun 2024 7:01 PM IST
Exit Poll 2024 Live: बीजेपी के पैरों के नीचे से खिसक जाएगी जमीन- सुप्रिया श्रीनेत का दावा
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एग्जिट पोल के बीच में कहा कि हमें विश्वास है कि 295 सीटें जरुर आएंगी. 295 की सीटों का आंकड़ा भी पार करेगी. परिणाम जानकर बीजेपी के पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी.
- 1 Jun 2024 6:49 PM IST
यूपी में कई केंद्रीय मंत्रियों ने किया दावा
आखिरी दौर की वोटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उम्मीदवार थे. उन्ही के साथ कई केंद्रीय मंत्री और विपक्ष दल के बड़े नेता भी शामिल थे. लोकसभा की 57 सीटों के अलावा ओडिशा विधानसभा की 42 सीटों पर आज मतदान हुए थे.