jammu kashmir election result: ये रहे राज्य के प्रमुख चेहरे, जानें कौन है आगे और कौन है पीछे
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस चुनाव में कांग्रेस- नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन रुझानों में बहुमत से काफी आगे चल रहे हैं.
jammu kashmir election 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. दस साल होने जा रहे इस चुनाव में कांग्रेस- नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन रुझानों में बहुमत से काफी आगे चल रहे हैं. साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में पीड़ीपी सबसे बड़ा दल बनकर उभरी थी. जबकि बीजेपी दूसरी बड़ी पार्टी बनी थी. तब बीजेपी और पीडीपी ने गठबंधन कर राज्य में सरकार बनाई थी. हालांकि, इस बार कांग्रेस और एनसी गठंबधन ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी. हालांकि, अभी तक मतगणना की प्रक्रिया खत्म नहीं हुई है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन से प्रमुख चेहरे मतगणना में आगे चल रहे हैं और कौन पीछे.
उमर अब्दुल्ला- गांदरबल और बडगाम आगे
तारीक हमीद कर्दा-
रविंदर रैना- बीजेपी- नौशेरा- पीछे
इल्तिजा मेहबुबा मुफ्ती- पीडीपी- श्रीगुफवारा-बिजबेहरा- पीछे
मोहम्मद युसुफ तारिगामी- सीपीएम- कुलगाम- आगे
मुश्ताक गुरू- एनसी- चन्नापोरा- आगे
सज्जाद गनी लोन- जेकेपीसी- हंदवाड़ से आगे और कुपवाड़ा से पीछे
रमन भल्ला-कांग्रेस- आरएस पुरा जम्मू दक्षिण- पीछे
हर्ष देव सिंह- जेकेएनपीपी- चिनैनी- पीछे
देवेंद्र सिंह राणा- बीजपी- नगरोटा- आगे
हसनैन मसूदी- एनसी- पंपोर- पीछे
अब्दुल रहीम राथर- एनसी- चरार-ए-शरीफ- आगे
गुलाम अहमद मीर- कांग्रेस- दोरू- आगे